विकास दूबे जागरूक नागरिक था. मरते समय भी मास्क लगाए हुए था. उसे पुलिस का डर नहीं था
लेकिन वह कोरोना से डरता था.
याद रखें
कोरोना यूपी पुलिस और विकास दूबे से ज्यादा खतरनाक वायरस है.
इसलिए कोरोना से सावधान रहें , सतर्क रहें.
आप नेता हों , आम नागरिक हों
या गुंडे-मवाली
घर से बाहर निकलते वक्त
मास्क जरूर लगाएं और हाथों को
बार बार धुलते रहें.
जनहित में जारी..😀😀😀
और हां जाते जाते विकास दुबे एक ज्ञान दे गया
महिंद्रा TUV गाड़ी सही नही होती है
कभी भी पलट सकती है..
कृपया न खरीदें ...🤣🤣🤣🤣🙏🏻🙏🏻👍🏻👍🏻