चतुर मसलुद्दीन
एक इंटरव्यू चल रहा था...
नौकरी पहले ही बॉस के साले के लिये फिक्स हो चुकी थी, लेकिन दिखावे के लिये इंटरव्यू तो लेना ही था !!!
इसलिये सबसे एक ऐसा सवाल पूछा जा रहा था, जिनका कोई जवाब संभव ही नहीं था...
एक के बाद एक केंडीडेट आ रहे थे, जा रहे थे...फिर "मियां मसलुद्दीन" की बारी आयी...
इंटरव्यू लेने वाला -- आप नदी के बीच एक बोट पर हैं और आपके पास दो सिगरेट के अलावा कुछ भी नही है...आपको उसमें से एक सिगरेट जलानी है... कैसे जलाओगे ???
मसलुद्दीन भाई बड़ा ही सीरियसली सोचने के बाद बोला My dear हजरात !!!
इसके तीन चार सोल्युशन हो सकते हैं...
इंटरव्यू लेने वाले को बहुत आश्चर्य हुआ कि जिस सवाल का एक भी जवाब नहीं हो सकता, उसके तीन-चार जवाब कहां से आ गये...
उसने उतावला होकर बोला बताओ...
मसलुद्दीन भाई का पहला जवाब ...एक सिगरेट पानी में फेंक दो, then boat will become lighter(हल्की),
और "lighter" से आप सिगरेट जला सकते हैं...
इंटरव्यू लेने वाला Shocked !!!
अब अपने चतुर मसलुद्दीन भाई का दूसरा खतरनाक जवाब --
या फिर आप किसी एक सिगरेट को ऊपर उछाल दो और फिर उसे Catch करो...
वो कहावत तो सुनी ही होगी कि Catches win the Matches (सलाई)...
अब ये जो सलाई आपने जीता, उससे दूसरा सिगरेट आप आसानी से जला सकते हो...
इंटरव्यू लेने वाला बेहोश होते-होते बचा...
तभी मसलुद्दीन भाई ने उनकी तंद्रा तोड़ते हुए कहा -- ओ मेरे मोहतरम, अभी तो एक निहायत ही रोमांटिक जरिया और है...
अपनी हथेली में थोड़ा पानी लीजिए और उसे बूँद-बूँद जमीन पर गिराइए...गौर करिएगा मोहतरम इन बूँदों के गिरने की आवाज पर...
टिप टिप टिप टिप !!!
इंटरव्यू लेने वाला भारी टेंशन में बोला -- उससे क्या होगा मसलुद्दीन साब ???
मसलुद्दीन भाई बोले -- मोहतरम,
आपने वो गाना नही सुना है क्या ???
"टिप-टिप बरसा पानी, पानी ने आग लगाई"...
अब इस आग से आप अपनी सिगरेट जलाइए या अपना घर, I don"t care...
और हाँ मोहतरम, यदि ये सब नुस्खे भी नाकाफी हैं तो अभी भी मेरे पास एक और हकीम लुकमानी फर्मूला है, वह भी सुन ही लीजिए --
ऐसा है कि आप एक सिगरेट से प्यार करने लगिए, दूसरी अपने आप जलने लगेगी...
इंटरव्यू लेने वाला बाबला और बेजार हो गया...उसने चिल्ला कर स्टेनों को बोला -- अबे बाॅस के साले को मारो गोली !!!
नौकरी तो अपने Respected मसलुद्दीन साब को ही मिलेगी, बना Appointment Letter...
😃