कभी कभी उदासी की
आग है जिंदगी..
कभी कभी खुशियों का
बाग है जिंदगी...
हंसता और रुलाता
राग है जिंदगी...
कड़वे और मीठे अनुभवों
का स्वाद है जिंदगी..
पर अंत में तो
अपने
किये हुए कर्मो का
हिसाब है जिंदगी!!
ध्यान इसी बात पर देना है कि -
जब दर्द
और
कड़वी बोली
दोनों सहन होने लगे
तो समझ लेना कि
"जीना" आ गया....!!
💐 स्नेह भरा 🌞 सुप्रभात🌹
आपका व आपके परिवार का दिन मंगलमय हो।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏