Chat bot will respond by sensing the mood

मूड भांप कर जवाब देगा चैट बॉट

ओपनएआई और मेटा अपने-अपने एआई चैटबॉट्स को ऐसे अपडेट कर रही हैं कि वे किशोर को बेहतर और सुरक्षित जवाब दे सकें। इसमें खासकर तब जब वे चिंता, आत्महत्या या मानसिक तनाव की बातें करें। ओपनएआई ने कहा कि जल्द ही माता-पिता अपने अकाउंट को बच्चों के अकाउंट से जोड़ पाएंगे। माता-पिता चुन सकेंगे कि कौन-सी सुविधाएं बच्चे इस्तेमाल करें। अगर बच्चा गहरे तनाव में है तो माता-पिता को नोटिफिकेशन मिलेगा।

OpenAI and Meta are updating their AI chatbots in such a way that they can give better and safer answers to teenagers. This is especially when they talk about anxiety, suicide or mental stress. OpenAI said that soon parents will be able to link their accounts to their children’s accounts. Parents will be able to choose which features the children can use. If the child is under deep stress, parents will get a notification.




Leave a Reply