Added the feature of keyboard AI.

की-बोर्ड एआई का फीचर जोड़ा।

० की-बोर्ड को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए एप्पल ने की-बोर्ड मैं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का फीचर ऐड किया है।
० अब सीरी एक्टिव करने के लिए यूजर्स को’हे सिरी नहीं बोलना पड़ेगा। सिर्फ सीरी बोलने पर एक्टिव होगा।
० मैपओएस के नए अपडेट को मैपओएस सोनामा नाम दिया है। अब यूजर्स को पासवर्ड शेयरिंग का ऑप्शन मिलेगा।
० सफारी ब्राउज़र को दुनिया का सबसे फास्ट ब्राउज़र बताया है। इसमें प्रोफाइल ऐड करने का फीचर भी है।
० एप्पल आईपैड मैं यूजर्स को इंटरेक्टिव विजिट्स मिलेगा। आईपैड को लॉक स्क्रीन में भी कस्टमाइज कर सकेंगे।
० एक नया मोड़ स्टैंडबाय चार्जिंग के समय का आता है। यह लाइव एक्टिविटीज, विजेट्स से जानकारी दिखाएगा।




Leave a Reply