Creators will be able to earn through the Koo app.

कू ऐप के जरिये क्रिएटर कमाई कर सकेंगे।

ट्विटर को टक्कर देने वाले भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप ने अपने यूजर के लिए नया कू प्रीमियम प्रोग्राम लॉन्च किया है। यह एक तरह का सब्सक्रिप्शन प्लान है, जो कि क्रिएटर को कमाई करने का सुनहरा मौका देगा। हालांकि, इस सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत कू ऐप नहीं बल्कि खुद क्रिएटर तय करेगा। कू प्रीमियम प्रोग्राम के तहत अप्लाई करने वाले क्रिएटर अपने कॉन्टेंट को एक्सक्लूसिव ” बनाकर मॉनेटाइज कर सकते हैं। इस कॉन्टेंट का एक्सेस केवल सब्सक्रिप्शन लेने वाले फॉलोअर्र को मिलेगा।




Leave a Reply