गूगल ने जारी किया नया एडिटिंग फीचर।
गूगल ने वेब पर गूगल वन (क्लाउड स्टोरेज सर्विस) सब्सक्राइबर्स के लिए पोर्ट्रेट लाइट, पोर्ट्रेट ब्लर और डायनामिक सहित फोटो शेयरिंग और स्टोरेज सर्विस गूगल फोटोज में नए एडिटिंग फीचर जोड़े हैं। कंपनी ने गूगल फोटोज अकाउंट से ट्वीट किया कि अब वेब पर गूगल वन मेंबर्स के लिए उपलब्ध हैं, ताकि आप सीधे अपने कंप्यूटर से अपनी फोटोज को आसानी से एडिट कर सकें। कंपनी के सपोर्ट पेज के मुताबिक, पोर्ट्रेट लाइट फीचर पोजिशन और ब्राइटनेस को किसी व्यक्ति के पोर्ट्रेट के हिसाब से एडजस्ट करेगा, वहीं पोर्ट्रेट ब्लर बैकग्राउंड ब्लर को एडजस्ट करेगा।
कई पैलेट से चुनने के लिए स्काई पर क्लिक करें और स्काई में कलर को एडजस्ट करें।