Google removed 77 apps from Play Store

गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए 77 ऐप

गूगल ने प्ले स्टोर से 77 खतरनाक एप्स को हटा दिया है। ये यूजर्स की सुरक्षा और प्राइवेसी के लिए खतरा थे। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने पिछले साल लगभग 40 लाख एप्स को डिलीट किया। इनमें ज्यादातर प्राइवेसी नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। गूगल ने चेतावनी दी है कि अगर कोई एप प्ले स्टोर से गायब हो जाए, तो इसका मतलब है कि एप ने नियमों का उल्लंघन किया है। हालांकि, अगर एप फोन में पहले से मौजूद है तो वह चलता रहेगा, लेकिन उसे आगे अपडेट नहीं मिलेगा।

Google has removed 77 dangerous apps from the Play Store. These were a threat to the security and privacy of users. According to Forbes report, Google deleted about 40 lakh apps last year. Most of these were violating privacy rules. Google has warned that if an app disappears from the Play Store, it means that the app has violated the rules. However, if the app is already present in the phone, it will continue to run, but it will not get further updates.




Leave a Reply