Microsoft fixed the software problem

माइक्रोसॉफ्ट ने सॉफ्टवेयर समस्या को दूर किया

माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स के लिए नया अपडेट मिल रहा है। कंपनी ने अपने प्रोडक्टिविटी‌ सॉफ्टवेयर में लंबे समय से चल रहे आउटेज को रिस्टोर कर लिया है। मालूम हो कि माइक्रोसॉफ्ट के टीम, आउटलुक (365 साफ्टवेयर सूट) को लेकर आउटेज
की परेशानी चल रही थी। इस आउटेज की वजह से हजारों यूजर्स को सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल में परेशानी आ रही थी।
यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट के इन सॉफ्टवेयर में 2 घंटे से ज्यादा समय तक आउटेज की परेशानी रही। इंटरनेट आउटेज को ट्रैक
करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर की मानें तो यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और एक्सल में लंबे समय तक परेशानी रही।

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और एक्सल रात करीब 12:57 बजे तक 18 हजार यूजर्स के लिए ठप रहा। अब माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि यूजर्स के लिए कुछ सर्विस के आउटेज को रिसॉल्व कर दिया गया है।




Leave a Reply