गूगल फोटोज का नया फीचर जारी।
गूगल फोटोज में ईमेज को लेकर नए नए तरह के फीचर तैयार कर रही कंपनियों के बीच अब एक नया फीचर आने वाला है। गूगल फोटोज ने गूगल पिक्सल फोन के लिए खास फीचर तैयार किया है। इस फीचर के बाद ऐसे लोगों की भी पहचान की जा सकेगी जिनका चेहरा फोटो में दिखाई नहीं दे रहा हो। इसके अलावा गूगल अपने फोटोज एप में गूगल फोटोज मशीन लर्निंग की मदद से फोन की लाइब्रेरी में मौजूद कई सारे फोटो-वीडियो को एनालाइज करते हुए यूजर की फोटो के लिए सजेशन देता है। गूगल लोकेशन और सीन के आधार पर भी किसी यूजर की पहचान करता है। दरअसल, गूगल फोटोज कुछ यूजर की मदद से और कुछ अपनी लाइब्रेरी में मौजूद फोटोज को देखकर इनकी पहचान करेगा।
नए फीचर में यूजर की तरफ से पहचानी गई फोटोज कीलाइब्रेरी मौजूद रहती है साथ ही समय समय पर गूगल फोटोज भी आपसे इस तरह की ईमेज की पहचान करवाता रहता है।







