बीते साल अमेरिका की एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चाटबॉट सुविधा को रोल आउट किया गया था अब ओपन एआई ने यूजर की प्राइवेसी बनाए रखने के लिए चैट जीपीटी में इनकॉग्निटो मॉड को रोल आउट करने जा रही है। ओपन एआई चैट जीपीटी में नया सुधार पेश करते हुए यूजर की हिस्ट्री को सिक्योर रखना चाहती है। वहीं नए फीचर इनकॉग्निटो मॉड की मदद से यूजर की चैट को प्राइवेट रखा जा सकता है। मालूम हो कि यूजर की प्राइवेसी को लेकर ही चैट जीपीटी मॉडल को इटली में बैन कर दिया गया है।
चैट जीपीटी में नया सुरक्षा फीचर आएगा
April 29, 2023 in Technology






