टि्वटर के सीईओ एलन मस्क ने जानकारी दी कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर वेरीफाइड खातों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट करके जानकारी दी। यह उन लोगों के वह पर विशेष ध्यान दे सकता है जिनके खाते वेरीफाइड हो चुके हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आपका खाता वेरीफाइड है तो टि्वटर पर देखने वाले लोगों को आपकी पोस्ट देखने की अधिक संभावना है। पिछले हफ्ते मस्क ने ब्लू चेक मार्क वाले सभी लीगेसी वेरीफाइड खातों को हटा दिया था।
वेरीफाइड अकाउंट को प्राथमिकता देगा टि्वटर
April 29, 2023 in Technology