व्हाट्सऐप यूजर वीडियो मैसेज भी भेज पाएंगे।
व्हाट्सऐप लगातार नए फीचर्स लाने पर काम कर रहा है। पिछले काफी समय से मेटा के स्वामित्व वाले ऐप का फीचर वीडियो मैसेज खबरों में था। अब इसे नए अपडेट के साथ जारी कर दिया गया है। हालांकि, फिलहाल यह फीचर केवल कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। इसकी मदद से अब व्हाट्सऐप यूजर वॉयस मैसेज के साथ-साथ वीडियो मैसेज भी भेज पाएंगे। इससे यूजर्स 60 सेकेंड तक का शॉर्ट वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करके भेज पाएंगे। यह नया फीचर व्हाट्सऐप कन्वर्जेशन को और भी मजेदार बनाएगा। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है।
इसमें मैसेज बार के राइट साइड में एक वीडियो बटन दिखाई दे रहा है। जब आप कोई वीडियो मैसेज भेजते हैं और आप ऑडियो सुनना चाहते हैं, तो वीडियो पर एक बार टैप करके उसे बड़ा करना होगा।