व्हाट्सऐप में यूजर के लिए तीन नए फीचर लॉन्च।
व्हाट्सऐप अपने यूजर के लिए जल्द ही तीन नए फीचर लॉन्च करेगा। इन फीचर में चैट ट्रांसफर, लैंडस्केप मोड और साइलेंस फीचर है। वेबीटाइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले दिनों में आईफोन यूजर के लिए यह फीचर रोलआउट किया जाएगा। चैट ट्रांसफर फीचर के आने से पुराने आईफोन से नए आईफोन में चैट ट्रांसफर करना काफी आसान हो जाएगा। यूजर्स को इसके लिए आईक्लाउड का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। वहीं वर्तमान में व्हाट्सऐप पर पोट्रेट मोड में वीडियो कॉल करने करने सुविधा मिलती है। अब आईफोन यूजर्स को जल्द लैंडस्केप मोड का सपोर्ट मिलने वाला है, जिसका इस्तेमाल वह वीडियो कॉल के दौरान कर सकेंगे। इसके अलावा, साइलेंस अननोन कॉलर फीचर की मदद से यूजर अनजान नंबर से आ रहे कॉल को साइटलेंट कर सकेंगे।