Bad effects of plastic from childhood to old age

बचपन से बुढ़ापे तक प्लास्टिक का बुरा असर

सेहत

वाशिंगटन, एजेंसी। वैज्ञानिकों ने प्लास्टिक से होने वाले खतरों को लेकर नई चेतावनी जारी की है। उनके मुताबिक, दुनिया में फैला प्लास्टिक कचरा बचपन से लेकर बुढ़ापे तक बीमारियों का कारण बन रहा है।

लैसेट ने प्लास्टिक उत्पादन और उससे होने वाले प्रदूषण पर रिपोर्ट जारी की है। इसके अनुसार, 1950 के बाद से दुनिया में प्लास्टिक का उत्पादन 200 गुना से ज्यादा बढ़ा है। अगले 35 साल में यह उत्पादन लगभग तीन गुना बढ़‌कर एक अरब टन प्रति वर्ष से ज्यादा हीने के आसार हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि प्लास्टिक के कारण सालाना

1950 के बाद से प्लास्टिक का उत्पादन 200 गुना से ज्यादा बढ़ा 2060 तक एक अरब टन प्रति वर्ष होने के आसार

1.5 ट्रिलियन डॉलर से अधिक के स्वास्थ्य संबंधी आर्थिक नुकसान उठाने पड़ रहे हैं। दलैंसेंट की समीक्षा में कहा गया कि प्लास्टिक उत्पादन में भारी वृद्धि से प्लास्टिक प्रदूषण तेजी से

बढ़ा है। अभी लगभग 8 अरब टन प्लास्टिक से पूरी धरती प्रदूषित हो रही है और इनकी मौजूदगी माउंट एवरेस्ट की चोटों से लेकर गहरी समुद्री खाई तक है। वैज्ञानिकों ने बताया कि

प्लास्टिक उत्पादन के दौरान होने वाले उत्सर्जन से पीएम 2.5 कणों की अधिकता बढ़ती है, जो प्रदूषण के लिए जिम्मेदार है।

चीन सबसे बड़ा उत्पादक : रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में प्लास्टिक उत्पादन 1950 में 2 मिलियन टन से बढ़कर 2022 में 475 मिलियन टन हो गया है। वहीं अगले 25 साल में 800 मीट्रिक टन और 2060 तक 12 गौगाटन तक बढ़ने का अनुमान है।

भारत में है यह स्थिति: रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 57 फीसदी प्लास्टिक कचरे को खुले में जलाया जाता है. 43 फीसदी लैंडफिल में जाता है। भारत में प्लास्टिक उत्सर्जन की दर हर साल 0.10 मीट्रिक टन से एक मीट्रिकटन के बीच है

Health

Washington, Agency. Scientists have issued a new warning about the dangers of plastic. According to them, plastic waste spread in the world is causing diseases from childhood to old age.

Lacet has released a report on plastic production and pollution caused by it. According to this, plastic production in the world has increased more than 200 times since 1950. In the next 35 years, this production is expected to increase almost three times to more than one billion tons per year. The report said that due to plastic, annual

Plastic production increased more than 200 times since 1950. It is expected to reach one billion tons per year by 2060.

Health related economic losses of more than 1.5 trillion dollars are being suffered. Dalcent’s review said that plastic pollution has increased rapidly due to the huge increase in plastic production. Right now, the entire earth is being polluted by about 8 billion tons of plastic and their presence is from the peaks of Mount Everest to the deepest sea trenches. Scientists said that

The emissions during plastic production increase the excess of PM 2.5 particles, which is responsible for pollution.

China is the largest producer: According to the report, plastic production in the world has increased from 2 million tons in 1950 to 475 million tons in 2022. At the same time, it is estimated to increase to 800 metric tons in the next 25 years and 12 metric tons by 2060.

This is the situation in India: According to the report, about 57 percent of plastic waste is burnt in the open. 43 percent goes to landfill. The rate of plastic emission in India is between 0.10 metric tons to one metric ton every year




Leave a Reply