नोटबुक एलएम छात्रों के लिए भी उपलब्ध
गूगल ने एआई-आधारित नोटबंदी ऐप नोटबुकएलएम को अब किशोर छात्रों के लिए भी उपलब्ध करा दिया है। यह गूगल वर्कस्पेस फॉर एजुकेशन यूजर्स के के लिए किसी भी उम्र में और सामान्य यूजर्स के लिए 13 वर्ष की उम्र से ही इस्तेमाल किया जा सकेगा।
Google has now made its AI-based note-taking app NotebookLM available for teens as well. It can be used by Google Workspace for Education users at any age and by general users from the age of 13 onwards.