अच्छे कर्मों से अक्षय पुण्य की आंवला नवमी
पौराणिक मान्यता के अनुसार कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी (31 अक्तूबर) से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक भगवान विष्णु आंवले के वृक्ष पर निवास करते हैं, इसलिए इसे आंवला नवमी कहते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन की गई पूजा-अर्चना और दान का अक्षय फल मिलता है, इसलिए इसे अक्षय नवमी भी कहा जाता है। आंवला नवमी के दिन ही कृष्ण ने कंस के आमंत्रण पर वृंदावन छोड़कर मथुरा की ओर प्रस्थान किया था।
भारतीय शास्त्रों में आंवले को दैवीय फल मान जाता है। ‘पद्म’ और ‘स्कंद’ पुराण में वर्णन है कि आंवला ब्रह्माजी के आंसुओं से उत्पन्न हुआ। वहीं, एक अन्य कथा कहती है कि समुद्र मंथन के समय निकले अमृत कलश से पृथ्वी पर अमृत की बूंदें गिरने से आंवले अस्तित्व में आया।
एक बार देवी लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण कर रही थीं। उनकी इच्छा हुई कि भगवान विष्णु और शिव की एक साथ पूजा की जाए। उन्होंने विचार किया कि विष्णु को तुलसी अत्यधिक प्रिय है और शिव को बेल। इन दोनों के गुण एक साथ आंवले में हैं। देवी लक्ष्मी ने आंवले के वृक्षको विष्णु और शिव का प्रतीक मानकर उसकी पूजा की। उनकी पूजा से प्रसन्न होकर विष्णु और शिव प्रकट हुए। माता लक्ष्मी ने आंवले के पेड़ के नीचे उन्हें भोजन कराया और उसके बाद स्वयं भोजन को प्रसाद रूप में ग्रहण किया। उस दिन से ही यह तिथि आंवला नवमी के नाम से प्रसिद्ध हुई।
ऐसी मान्यता है कि इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा, आंवले से स्नान, आंवले को खाने और आंवले का दान करने से अक्षय पुण्य मिलता है। चरक संहिता में उल्लेख मिलता है कि कार्तिक शुक्ल नवमी के दिन ही महर्षि च्यवन ने आंवले के सेवन से सदा युवा रहने का वरदान प्राप्त किया था। एक मान्यता यह भी है कि सतयुग की शुरुआत कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी को हुई थी।
शंकराचार्य को एक निर्धन स्त्री ने भिक्षा में सूखा एक अन्य कथा के अनुसार इसी दिन आदि आंवला दिया था। उस निर्धन स्त्री की गरीबी से द्वारा स्तुति की, जो ‘कनकधारा’ स्तोत्र के रूप में जानी द्रवित होकर शंकराचार्य ने मां लक्ष्मी की मंत्रों जाती है। उस निर्धन स्त्री के भाग्य में धन न होते हुए भी शंकराचार्य की विनती पर मां लक्ष्मी ने उसके घर स्वर्ण आंवलों की वर्षा करके उसकी दरिद्रता दूर की।
अश्वनी
According to mythology, Lord Vishnu resides on the Amla tree from the ninth day of the bright fortnight of Kartik (October 31) to the full moon of Kartik (the full moon day of Kartik), hence the name Amla Navami. It is believed that worship and charity performed on this day yield everlasting fruit, hence the name Akshaya Navami. It was on Amla Navami that Krishna left Vrindavan and headed for Mathura at the invitation of Kansa.
Indian scriptures consider Amla a divine fruit. The Padma and Skanda Puranas describe Amla as originating from the tears of Brahma. Another story says that Amla came into existence when drops of nectar fell on Earth from the Amrit Kalash (pot of nectar) that emerged during the churning of the ocean.
Once, Goddess Lakshmi was wandering the earth and desired to worship Lord Vishnu and Shiva together. She considered that Vishnu loved Tulsi and Shiva dearly, and Shiva loved the vine. The qualities of both are present together in the Amla. Goddess Lakshmi worshipped the Amla tree, considering it a symbol of Vishnu and Shiva. Pleased with her worship, Vishnu and Shiva appeared. Goddess Lakshmi fed them under the Amla tree and then consumed the food herself as Prasad. From that day onwards, this date became famous as Amla Navami.
It is believed that worshipping the Amla tree, bathing with Amla, eating Amla, and donating Amla on this day brings eternal virtue. The Charaka Samhita mentions that Maharishi Chyavana received the boon of eternal youth by consuming Amla on the day of Kartik Shukla Navami. There is also a belief that the Satya Yuga began on the Navami of the Shukla Paksha of Kartik month.
According to another legend, a poor woman gave Shankaracharya the original Amla as alms on this day. Shankaracharya, moved by the poverty of that poor woman, praised her through his prayers, which is known as the ‘Kanakdhara’ stotra. Moved by the devotion, Shankaracharya chanted the mantras of Goddess Lakshmi. Even though that poor woman did not have wealth in her destiny, on Shankaracharya’s request, Goddess Lakshmi showered golden mangoes on her house and removed her poverty.
Ashwani
गोपाष्टमी : पहली बार गाय चराने गए कृष्ण
बाल कृष्ण ने मां यशोदा से गाय चराने की अनुमति मांगी। नंद बाबा और यशोदा मैया ने शांडिल्य ऋषि से अच्छा मुहूर्त निकालने के लिए कहा। इस कार्य के लिए ऋषि ने जो मुहूर्त निकाला, वह कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की अष्टमी का दिन था।
कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को ‘गोपाष्टमी’ के रूप में मनाया जाता है। इस बार यह 30 अक्तूबर को है। इस दिन भगवान वासुदेव ने प्रोचारण की सेवा प्रारंभ की थी। इसके पूर्व वे केवल बछड़ों को देखभाल करते थे।
कथा है कि बालक कृष्ण पहले केवल बछड़ों को चराने जाते थे और उन्हें अधिक दूर जाने की भी अनुमति नहीं थी। एक दिन कृष्ण ने मां यशोदा से गायों की सेवा करने की इच्छा व्यक्त की और कहा कि मां मुझे गाय चराने की अनुमति चाहिए। उनके अनुग्रह पर नंद बाबा और यशोदा मैया ने शांडिल्य ऋषि से अच्छा समय देखकर मुहूर्त निकालने के लिए कहा। ऋषि ने गाय चराने ले जाने के लिए जो समय निकाला, वह गोपाष्टमी का शुभ दिन था।
यशोदा मैया ने कृष्ण को अच्छे से तैयार किया। उन्हें बड़े गोप-सखाओं जैसे वस्त्र पहनाए। सिर पर मोर-मुकुट, पैरों में पैजनिया पहनाई, परंतु जब मैया उन्हें सुंदर-सी पादुका पहनाने लगीं, तो वे बोले यदि वे सभी गौओं और गोप-सखाओंको भी पादुकाएं पहनाएंगी, तभी वे भी पहनेंगे। कान्हा के इस प्रेमपूर्ण व्यवहार से मैया का हृदय भर आया और वे भाव-विभोर हो गईं। इसके पश्चात कृष्ण ने गायों को पूजा तथा प्रदक्षिणा करते हुए साष्टांग प्रणाम किया और बिना पादुका पहने गोचारण के लिए निकल पड़े।
ब्रज में किंवदंती यह भी है कि राधारानी भी भगवान के साथ गोचारण के लिए जाना चाहती थीं, परंतु स्त्रियों को इसकी अनुमति नहीं थी, इसलिए वे और उनकी सखियां गोप-सखाओं का भेष ‘धारण करके उनके समूह में जा मिलीं, परंतु भगवान ने राधारानी को तुरंत पहचान लिया। इसी लीला के कारण आज के दिन ब्रज के सभी मंदिरों में राधारानी का गोप सखा के रूप में श्रृंगार किया जाता है।
गोपाष्टमी के अवसर पर गौशाला में गोसंवर्धन हेतु गौ पूजन का आयोजन किया जाता है। गौमाता पूजन कार्यक्रम में सभी लोग परिवार सहित उपस्थित होकर पूजा अर्चना करते हैं। महिलाएं श्रीकृष्ण की पूजा कर गऊओं को तिलक लगाती हैं। गायों को हरा चारा, गुड़ इत्यादि खिलाया जाता है तथा सुख-समृद्धि की कामना की जाती है। गोपाष्टमी, व्रज में भारतीय संस्कृति को एक प्रमुख पर्व है। गायकी रक्षा और गोचारण करने के कारण भगवान कृष्ण को ‘गोविंद’ और ‘गोपाल’ नाम से भी संबोधित किया जाता है।
एक अन्य मान्यता के अनुसार श्रीकृष्ण ने कार्तिक शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा से सप्तमी तक ‘गो-गोप-गोपियों’ की रक्षा के लिए गोवर्धन पर्वत को धारण किया था। तभी से अष्टमी को ‘गोपाष्टमी’ के तौर पर मनाया जाने लगा। अष्टमी के दिन ही कृष्ण ने इंद्र का मान-मर्दन किया था और इंद्र ने अपने व्यवहार के लिए कृष्ण से क्षमा मांगी।
(इस्कॉन से)
Child Krishna asked Mother Yashoda for permission to graze the cows. Nand Baba and Yashoda Maiya asked Sage Shandilya to find a good time. The sage found the auspicious time for this purpose, the Ashtami (eighth day) of the Shukla Paksha (bright fortnight) of the month of Kartik.
The Ashtami (eighth day) of the Shukla Paksha (bright fortnight) of the month of Kartik is celebrated as Gopashtami. This time it falls on October 30. On this day, Lord Vasudeva began the service of grazing. Before this, he only cared for calves.
The story goes that young Krishna initially grazed only calves and was not allowed to go far. One day, Krishna expressed his desire to serve the cows to Mother Yashoda and said, “Mother, I need permission to graze the cows.” Upon her blessing, Nand Baba and Yashoda Maiya asked Sage Shandilya to find a good time and find an auspicious time. The sage chose the time to take the cows for grazing, which was the auspicious day of Gopashtami.
Yashoda Maiya prepared Krishna beautifully. She dressed him like the elder cowherds. She placed a peacock crown on his head and anklets on his feet. But when she began to put beautiful sandals on him, he said he would wear them only if she made all the cows and cowherd friends wear them too. This loving gesture from Krishna touched her mother’s heart and left her overwhelmed. Afterward, Krishna worshipped and circumambulated the cows, prostrated before them, and set out to graze them without wearing sandals.
There is also a legend in Braj that Radharani wanted to accompany the Lord to herd the cows, but women were not allowed to do so. So, she and her friends disguised themselves as cowherds and joined the group. However, the Lord immediately recognized Radharani. Due to this divine act, Radharani is adorned as a cowherd friend in all the temples of Braj today.
On the occasion of Gopashtami, cow worship is organized in the cowshed to promote cow conservation. People attend the Gaumata Pujan program with their families and offer prayers. Women worship Lord Krishna and apply tilak to the cows. The cows are fed green fodder, jaggery, and other herbs, and wishes for happiness and prosperity are offered. Gopashtami is a major festival of Indian culture in Braj. Because of his role in protecting cows and grazing cows, Lord Krishna is also addressed by the names ‘Govind’ and ‘Gopal’.
According to another belief, Lord Krishna held Mount Govardhan to protect the cows, cowherds, and cowherds from the first day of the bright fortnight of Kartik month to the seventh day. Since then, Ashtami has been celebrated as Gopashtami. It was on Ashtami that Krishna humiliated Indra, and Indra apologized to Krishna for his behavior.
(From ISKCON)
स्पॉटिफाय एप्पल टीवी ऐप में पॉडकास्ट
स्पॉटिफाय ने एप्पल टीवी ऐप में वीडियो पॉडकास्ट और संगीत वीडियो जोड़ दिए हैं। नया इंटरफेस टीवीओएस के लिए डिजाइन किया गया है। यूजर्स रीयल-टाइम लिरिक्स, एडजस्टेबल पॉडकास्ट स्पीड और स्मूथ प्लेबैक का लाभ उठा सकते हैं।
Spotify has added video podcasts and music videos to the Apple TV app. The new interface is designed for tvOS. Users can take advantage of real-time lyrics, adjustable podcast speed, and smooth playback.
गूगल पिक्सेल वॉच का आखिरी अपडेट
गूगल ने अपनी पहली पिक्सेल वॉच के लिए आखिरी सिस्टम अपडेट जारी किया। यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित वियर ओएस 5.1 के लिए है। अब बड़े फीचर्स जैसे वियर ओएस 6 और मैटीरियल 3 एक्सप्रेसिन रीडिजाइन केवल पिक्सेल वॉच। 2 और 3 पर मिलेंगे। ऐप अपडेट गूगल पिक्सेल स्टोर के जरिए मिलते रहेंगे।
Google released the final system update for its first Pixel Watch. It’s for Wear OS 5.1 based on Android 15. Major features like Wear OS 6 and the Material 3 Expression redesign will now be available only on the Pixel Watch 2 and 3. App updates will continue to be available through the Google Pixel Store.
क्वालकॉम ने एआई चिप्स किए लॉन्च
क्वालकॉम ने एआई 200 और 250 नाम के नए एआई चिप्स लॉन्च किए हैं। नए चिप्स लिक्विड कूल्ड सर्वर रैक के लिए डिजाइन किए गए हैं, जिससे परिचालन लागत कम होगी। घोषणा के बाद क्वालकॉम के शेयर में 11% की तेजी आई। ये चिप्स क्लाउड सर्विस प्रदाताओं को तेज, किफायती एआई सेवाएं देने में मदद करेंगे।
Qualcomm has launched new AI chips called AI 200 and 250. The new chips are designed for liquid-cooled server racks, reducing operating costs. Qualcomm’s stock rose 11% following the announcement. These chips will help cloud service providers deliver fast, cost-effective AI services.
ट्विटर. कॉम’ डोमेन बदल रहा एक्स
बंद कर देंगी। एक्स डोमेन को ‘ट्विटर. कॉम’ से दलकर एक्स. कॉम कर रहा है। आपको 10 नवंबर तक सिक्योरिटी-की को एक्स कॉम पर फिर रजिस्टर करना होगा। ऐसा न करने पर आपका खाता लॉक हो सकता है। पुरानी ट्विटर. कॉम वाली सिक्योरिटी की काम करना
X will be shutting down. X is changing the domain from ‘Twitter.com’ to ‘X.com’. You must re-register your security key on X.com by November 10th. Failure to do so may result in your account being locked. The old Twitter.com security key is working.
मस्क का ग्रोकिपीडिया देगा विकिपीडिया को टक्कर
अरबपति एलन मस्क ने लॉन्च किया ग्रोकिपीडिया
वाशिंगटन, एजेंसी। अरबपति एलन मस्क ने विश्वकोष विकिपीडिया को टक्कर देने के लिए ग्रोकिपीडिया लॉन्च किया है।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा कि ग्रोकिपीडिया अब लाइव हो चुका है। इसका पहला संस्करण दस गुना बेहतर सेवाएं देगा। ग्रोकिपीडिया का लक्ष्य सत्य, संपूर्ण सत्य और केवल सत्य है। मस्क इसे विकिपीडिया के प्रतिद्वंद्वी के रूप में स्थापित करना चाहते हैं।
विकिपीडिया को दान नहीं देने की अपील की थीः एलन मस्क ने इससे पहले विकिपीडिया की प्रचार से भरी होने के लिए कड़ी आलोचना की थी। यही नहीं, उन्होंने उपभोक्ताओं से इस साइट पर दान देना बंद करने का आह्वान भी किया था।
सितंबर में दी थी जानकारीः सितंबर में उन्होंने बताया था कि उनकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी एक्स एआई ग्रोकिपीडिया पर काम कर रही है। मालूम हो कि विकिपीडिया एक मुफ्त, बहुभाषी, ऑनलाइनविश्वकोश है जो दुनिया भर के स्वयंसेवकों द्वारा लिखा और संपादित किया जाता है।
Billionaire Elon Musk Launches Grokipedia
Washington, TX (AP) — Billionaire Elon Musk has launched Grokipedia to compete with the encyclopedia Wikipedia.
Providing more information, he wrote on X that Grokipedia is now live. Its first version will provide ten times better services. Grokipedia’s goal is the truth, the whole truth, and only the truth. Musk wants to establish it as a rival to Wikipedia.
Appealed to Stop Donating to Wikipedia: Elon Musk has previously strongly criticized Wikipedia for being full of propaganda. He even urged users to stop donating to the site.
In September, he announced that his artificial intelligence company, X AI, was working on Grokipedia. Wikipedia is a free, multilingual, online encyclopedia written and edited by volunteers around the world.
हाइड्रोफॉइल नाव पानी पर नहीं, हवा में चलेगी
दरअसल, जब नाव पानी में तैरती रहती है, तो उसे आगे बढ़ने में बहुत – ताकत लगती है और ज्यादा ईंधन – चाहिए। लेकिन वैज्ञानिकों द्वारा बनाई – गई ‘हाइड्रोफॉइल’ नाव पानी से ऊपर – उठकर चलती है, इसलिए उसे कम ताकत और कम ईंधन लगता है।
इसकी खोज बहुत पहले 1860 के दशक में हुई थी। तब नाव पहली बार पानी से ऊपर उठती दिखी थीं। कनाडाई वैज्ञानिक अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने भी इस तकनीक पर काम किया और उनकी नाव ने बहुत तेज गति हासिल की।
आज हाइड्रोफॉइल को इलेक्ट्रिक बनाया जा रहा है। इसका मतलब है कि अब ये नावें बैटरी से चलती हैं, जिससे धुआं या प्रदूषण नहीं होता।
In fact, when a boat floats on water, it requires a lot of power and fuel to move forward. However, the hydrofoil boat created by scientists moves above the water, thus requiring less power and fuel.
It was invented as far back as the 1860s, when boats were first seen floating above water. Canadian scientist Alexander Graham Bell also worked on this technology, and his boat achieved very high speeds.
Today, hydrofoils are being made electric. This means that these boats now run on batteries, which does not produce smoke or pollution.
भारत में चैटजीपीटी गो एक साल फ्री
नईदिल्ली, एजेंसी। अमेरिकी कंपनी ओपनएआई ने चार नवंबर से भारत में ‘चैटजीपीटी गो’ की सेवाएं एक वर्ष के लिए मुफ्त में देने की घोषणा की है।
यह ओपनएआई द्वारा हाल में उपलब्ध कराई गई सेवा है, जो भारत में यूजर्स को बेहतर सुविधा प्रदान करती है। चैटजीपीटी भारत को अपना दूसरा सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ने वाला बाजार मानता है। कंपनी ने कहा, ‘चार नवंबर को बेंगलुरु में ओपनएं आई का डेवडे एक्सचेंजइवेंट मनाया जाएगा, जो भारत में पहला आयोजन होगा। ओपनएआई भारत में सभी यूजर्स के लिए चैटजीपीटी गो को एक पूरे वर्ष के लिए मुफ्त देगा।
New Delhi, Agency. American company OpenAI has announced that it will offer ‘ChatGPT Go’ services for one year free in India, starting November 4th.
This is a newly launched service by OpenAI that provides enhanced convenience to users in India. ChatGPT considers India its second largest and fastest-growing market. The company said, “On November 4th, OpenAI’s DevDay Exchange event will be held in Bengaluru, which will be its first in India. OpenAI will offer ChatGPT Go free for a full year to all users in India.”
इच्छा सबसे प्रबल प्रेरणा
मानव विकास की पूरी यात्रा इस तथ्य को स्पष्ट करती है कि उसकी वास्तविक प्रगति केवल भौतिक या बौद्धिक क्षेत्र तक सीमित नहीं है। आज के युग में, जब विज्ञान और तकनीक ने जीवन को सुविधाजनक बनाया है, तब भी मनुष्य के भीतर शांति और संतुलन की खोज जारी है। यह खोज तभी पूर्ण होती है, जब कर्म में श्रद्धा, ज्ञान में विनम्रता और भक्ति में आत्म समर्पण का भाव जुड़ जाए। इसलिए, मानव जीवन का चरम उद्देश्य बाहरी उपलब्धियां नहीं, बल्कि आत्मिक उत्कर्ष है, जहां मनुष्य अपने सीमित ‘मैं’ से ऊपर उठकर उस अनंत चेतना का अनुभव करे, जो उसके अस्तित्व का मूल है।
इच्छा मानव जीवन की सबसे प्रबल प्रेरणा है। यह मनुष्य को निरंतर उन्नति के मार्ग पर अग्रसर करती है। जब उसने अपने जीवन को बेहतर बनाने का संकल्प लिया, तब पाया कि उसकी प्रगति में अनेक व्यक्तिगत और सामाजिक खामियां बाधक हैं। इन सीमाओं से मुक्ति पाने का प्रयास ही उसकी उत्क्रांति की शुरुआत बना।
मानव अस्तित्व त्रिपक्षीय है- भौतिक, मानसिक और आध्यात्मिक। प्रारंभिक युग में मनुष्य का ध्यान केवल पहले दो क्षेत्रों पर केंद्रित रहा। आध्यात्मिक क्षेत्र में प्रवेश की कुंजी उसके पास तब नहीं थी, इसलिए उसका विकास अधूरा था। मनुष्य ने जब जीवन की सीमाओं को पहचाना, तब उसने कर्म के माध्यम से उन्नति का मार्ग अपनाया। यही क्रमिक परिवर्तन कर्मयोग कहलाया, यानी कर्म द्वारा चेतना का विकास। आनंद मार्ग दर्शन के अनुसार, वास्तविक कर्मयोग वह है, जिसमें हर कर्म साधना बन जाए। कर्मयोग ने मनुष्य को कर्मशील, जिज्ञासु और सक्रिय बनाया।
इसके बाद मनुष्य ने अनुभव किया कि केवल बाहरी प्रयास पर्याप्त नहीं हैं। भौतिक सीमाओं के पार जाकर जब उसने विचार, कल्पना और विवेक की शक्ति को विकसित किया, तो मानसिक परिवर्तन आरंभ हुए। यह अवस्था ज्ञानयोग की थी। ज्ञानयोग ने मनुष्य को विवेकशील बनाया और उसे यह बोध कराया कि सच्ची प्रगति आंतरिक जागरण में है। इस प्रक्रिया में मनुष्य ने अपनी खामियों, भय और सीमाओं से जूझना सीखा।
लेकिन सीमित मस्तिष्क के सहारे यह संघर्ष आसान न था। भक्ति मार्ग पूजा का नहीं, बल्कि आत्मा और ब्रह्मांड के बीच प्रेम व एकत्व का मार्ग है। भक्तियोग ने मनुष्य को यह सिखाया कि पूर्णता किसी उपलब्धि का परिणाम नहीं, बल्कि समर्पण की अवस्था है।
मनुष्य ने अनुभव किया कि यदि वह अपनी मानसिक प्रवृत्तियों को एकाग्र कर उन्हें ब्रह्मांडीय चेतना में विलीन कर सके, तो उसी ऊर्जा की सहायता से वह अपनी कमजोरियों को शीघ्र दूर कर सकता है। यही विचार भक्तियोग के रूप में प्रकट हुआ।
भक्ति मार्ग केवल पूजा का नहीं, बल्कि आत्मा और ब्रह्मांड के बीच प्रेम व एकत्व का मार्ग है। भक्तियोग ने मनुष्य को यह सिखाया कि पूर्णता किसी उपलब्धि का परिणाम नहीं, बल्कि समर्पण की अवस्था है।
श्री श्री आनंदमूर्ति
The entire journey of human evolution reveals the fact that true progress is not limited to the physical or intellectual realms alone. Even in today’s age, when science and technology have made life convenient, the search for peace and balance continues within humanity. This quest is complete only when action is combined with faith, knowledge with humility, and devotion with self-surrender. Therefore, the ultimate goal of human life is not external achievement but spiritual transcendence, where man transcends his limited self and experiences the infinite consciousness that is the very core of his being.
Desire is the strongest motivation in human life. It propels man on the path of continuous progress. When he resolved to improve his life, he discovered that numerous personal and social shortcomings hindered his progress. The effort to overcome these limitations marked the beginning of his evolution.
Human existence is tripartite—physical, mental, and spiritual. In the early ages, man’s attention focused only on the first two realms. He lacked the key to entering the spiritual realm, and therefore his development was incomplete. When man recognized the limitations of life, he adopted the path of progress through action. This gradual transformation was called Karma Yoga, meaning the development of consciousness through action. According to Anand Marg philosophy, true Karma Yoga is one in which every action becomes a spiritual practice. Karma Yoga made man active, curious, and proactive.
After this, man realized that external efforts alone were not enough. When he transcended physical limitations and developed the power of thought, imagination, and discernment, mental transformations began. This stage was called Jnana Yoga. Jnana Yoga made man discerning and made him realize that true progress lies in inner awakening. In this process, man learned to grapple with his shortcomings, fears, and limitations.
But this struggle was not easy with a limited mind. The path of devotion is not one of worship, but of love and unity between the soul and the universe. Bhakti Yoga taught man that perfection is not the result of achievement, but a state of surrender.
Man realized that if he could concentrate his mental tendencies and merge them with cosmic consciousness, he could quickly overcome his weaknesses with the help of that energy. This idea manifested itself in the form of Bhakti Yoga.
The path of devotion is not merely one of worship, but of love and unity between the soul and the universe. Bhakti Yoga taught man that perfection is not the result of any achievement, but a state of surrender.
Shri Shri Anandmurti