Aggressive Steps in Tibet
October 29, 2025 in Commentator
तिब्बत पर उग्र कदम
और पेकिंग सरकार ने सैन्य-प्रयोग से तिब्बत की तीस लाख जनता को मुक्त करने की घोषणा कर दी। ऐसे भी समाचार मिले हैं, यद्यपि अभी किसी सूत्र से उनकी पुष्टि नहीं हो सकी है, कि चीनी मुक्ति-सेनाएं काफी दूर तक तिब्बत में प्रवेश कर चुकी हैं। पेकिंग मौन है, और लासा को अब तक पता नहीं कि उस पर प्रहार किया जा रहा है।
चारों ओर ऊंची पर्वत श्रेणियों की मुंडेरों से घिरी दुनिया की यह छत आज संसार के लिए उतने ही आकर्षण का केंद्र बन गयी है, जितना स्वयं उस छत के निवासी बाह्य संसार से अनजान हैं। सदियों से तिब्बत धार्मिक अंधविश्वास का गढ़ रहा है और वहां के धर्माचार्यों का सतत यह प्रयत्न रहा है कि नयी सभ्यता का तनिक-सा भी प्रकाश उसकी जनता की आंखों तक न पहुंच सके। वे अच्छी तरह समझते हैं कि नये ज्ञान के प्रकाश में धार्मिक अन्धविश्वास का अन्धकार ठहर नहीं सकेगा। और यही कारण है कि तिब्बत आज भी बाह्य संसार के लिए उतना ही रहस्यपूर्ण बना हुआ है, जितना आज से पांच या छः शताब्दी पूर्व था। यदि किसी अन्य देश से तिब्बत का कुछ भी संबंध है, तो वह चीन से अथवा भारत से। बाह्य दुनिया की नजरों में तिब्बत चीन का भाग ही समझा जाता रहा है, यद्यपि ब्रिटिश प्रभाव के कारण गत दो सौ वर्षों से वह चीनी प्रभुत्व से प्रायः मुक्त रहा है। बौद्ध सम्प्रदाय का सर्वोच्च धर्माचार्य दलाई लामा ही, जिसे बुद्ध का अवतार कहा जाता है, वहां का वास्तविक शासक है। दलाई लामा पर उसके निकटस्थ सामंतों का भारी प्रभाव होता है और यदि सच पूछा जाये तो तिब्बत की तीस लाख जनता पर केवल पांच सम्पन्न परिवारों का शासन व्याप्त है। अतः यहां शासनसुधार की आवश्यकता है।
किन्तु चीन सरकार ने इस कार्य के लिए जो उग्र कदम उठाया है, उससे समस्त संसार में, और विशेषकर भारत में भारी व्यग्रता फैल गयी है। पिछले कुछ मासों से एक तिब्बती प्रतिनिधि मंडल तिब्बत के भविष्य का निर्णय करने के संबंध में दिल्ली आया हुआ था। चीन सरकार के दिल्ली-स्थित राजदूत युआन चुंग-सीन से उसने बातचीत भी की थी और उनके परामर्श से वह पेकिंग जाने वाला था। इसी बीच आक्रमण के समाचारों ने समस्त संसार को आश्चर्य में डाल दिया है और चीन सरकार ने अनेक देशों की सहानुभूति खो दी है।
And the Peking government announced the liberation of Tibet’s three million inhabitants through military action. There are also reports, though they have not yet been confirmed, that Chinese liberation forces have penetrated deep into Tibet. Peking remains silent, and Lhasa is still unaware of the attack.
This rooftop of the world, surrounded by the parapets of high mountain ranges, has become as much a center of attraction for the world as its inhabitants themselves are unaware of the outside world. For centuries, Tibet has been a stronghold of religious superstition, and its religious leaders have constantly strived to prevent even the slightest light of new civilization from reaching its people. They understand well that the darkness of religious superstition will not stand in the light of new knowledge. And this is why Tibet remains as mysterious to the outside world today as it was five or six centuries ago. If Tibet has any connection with any other country, it is with China or India. To the outside world, Tibet has always been considered part of China, although due to British influence, it has remained largely free from Chinese domination for the past two hundred years. The Dalai Lama, the supreme religious leader of the Buddhist sect and considered an incarnation of the Buddha, is the de facto ruler. The Dalai Lama is heavily influenced by his close associates, and in reality, Tibet’s three million people are ruled by just five wealthy families. Therefore, governance reform is needed here.
However, the drastic steps taken by the Chinese government in this regard have caused widespread anxiety throughout the world, and especially in India. For the past few months, a Tibetan delegation has been in Delhi to decide on Tibet’s future. It has also held talks with the Chinese government’s Delhi-based ambassador, Yuan Chung-hsien, and in consultation with him, it is planning to go to Beijing. Meanwhile, news of the attack has shocked the entire world and the Chinese government has lost the sympathy of many countries.
Aggressive Steps in Tibet
Aggressive Steps in Tibet
October 29, 2025 in Commentator
तिब्बत पर उग्र कदम
और पेकिंग सरकार ने सैन्य-प्रयोग से तिब्बत की तीस लाख जनता को मुक्त करने की घोषणा कर दी। ऐसे भी समाचार मिले हैं, यद्यपि अभी किसी सूत्र से उनकी पुष्टि नहीं हो सकी है, कि चीनी मुक्ति-सेनाएं काफी दूर तक तिब्बत में प्रवेश कर चुकी हैं। पेकिंग मौन है, और लासा को अब तक पता नहीं कि उस पर प्रहार किया जा रहा है।
चारों ओर ऊंची पर्वत श्रेणियों की मुंडेरों से घिरी दुनिया की यह छत आज संसार के लिए उतने ही आकर्षण का केंद्र बन गयी है, जितना स्वयं उस छत के निवासी बाह्य संसार से अनजान हैं। सदियों से तिब्बत धार्मिक अंधविश्वास का गढ़ रहा है और वहां के धर्माचार्यों का सतत यह प्रयत्न रहा है कि नयी सभ्यता का तनिक-सा भी प्रकाश उसकी जनता की आंखों तक न पहुंच सके। वे अच्छी तरह समझते हैं कि नये ज्ञान के प्रकाश में धार्मिक अन्धविश्वास का अन्धकार ठहर नहीं सकेगा। और यही कारण है कि तिब्बत आज भी बाह्य संसार के लिए उतना ही रहस्यपूर्ण बना हुआ है, जितना आज से पांच या छः शताब्दी पूर्व था। यदि किसी अन्य देश से तिब्बत का कुछ भी संबंध है, तो वह चीन से अथवा भारत से। बाह्य दुनिया की नजरों में तिब्बत चीन का भाग ही समझा जाता रहा है, यद्यपि ब्रिटिश प्रभाव के कारण गत दो सौ वर्षों से वह चीनी प्रभुत्व से प्रायः मुक्त रहा है। बौद्ध सम्प्रदाय का सर्वोच्च धर्माचार्य दलाई लामा ही, जिसे बुद्ध का अवतार कहा जाता है, वहां का वास्तविक शासक है। दलाई लामा पर उसके निकटस्थ सामंतों का भारी प्रभाव होता है और यदि सच पूछा जाये तो तिब्बत की तीस लाख जनता पर केवल पांच सम्पन्न परिवारों का शासन व्याप्त है। अतः यहां शासनसुधार की आवश्यकता है।
किन्तु चीन सरकार ने इस कार्य के लिए जो उग्र कदम उठाया है, उससे समस्त संसार में, और विशेषकर भारत में भारी व्यग्रता फैल गयी है। पिछले कुछ मासों से एक तिब्बती प्रतिनिधि मंडल तिब्बत के भविष्य का निर्णय करने के संबंध में दिल्ली आया हुआ था। चीन सरकार के दिल्ली-स्थित राजदूत युआन चुंग-सीन से उसने बातचीत भी की थी और उनके परामर्श से वह पेकिंग जाने वाला था। इसी बीच आक्रमण के समाचारों ने समस्त संसार को आश्चर्य में डाल दिया है और चीन सरकार ने अनेक देशों की सहानुभूति खो दी है।
And the Peking government announced the liberation of Tibet’s three million inhabitants through military action. There are also reports, though they have not yet been confirmed, that Chinese liberation forces have penetrated deep into Tibet. Peking remains silent, and Lhasa is still unaware of the attack.
This rooftop of the world, surrounded by the parapets of high mountain ranges, has become as much a center of attraction for the world as its inhabitants themselves are unaware of the outside world. For centuries, Tibet has been a stronghold of religious superstition, and its religious leaders have constantly strived to prevent even the slightest light of new civilization from reaching its people. They understand well that the darkness of religious superstition will not stand in the light of new knowledge. And this is why Tibet remains as mysterious to the outside world today as it was five or six centuries ago. If Tibet has any connection with any other country, it is with China or India. To the outside world, Tibet has always been considered part of China, although due to British influence, it has remained largely free from Chinese domination for the past two hundred years. The Dalai Lama, the supreme religious leader of the Buddhist sect and considered an incarnation of the Buddha, is the de facto ruler. The Dalai Lama is heavily influenced by his close associates, and in reality, Tibet’s three million people are ruled by just five wealthy families. Therefore, governance reform is needed here.
However, the drastic steps taken by the Chinese government in this regard have caused widespread anxiety throughout the world, and especially in India. For the past few months, a Tibetan delegation has been in Delhi to decide on Tibet’s future. It has also held talks with the Chinese government’s Delhi-based ambassador, Yuan Chung-hsien, and in consultation with him, it is planning to go to Beijing. Meanwhile, news of the attack has shocked the entire world and the Chinese government has lost the sympathy of many countries.
aditya singh
Previous Post
Google Updates Ask Home AppNext Post
Desire is the Strongest Motivation