शादी और संभोग का एक दुसरे से गहरा संबंग्ध है लेकिन सम्भोग इच्छा हमेशा रहे या पति पत्नी के मध्य परस्पर सम्बन्ध बना रहे ऐसा होना मुमकिन नहीं है लेकिन कभी सोचा है जब पति पत्नी के परस्पर सम्बन्ध खत्म होने लगता है तो क्या होता है
शादी के तीन साल हो चुके थे। एक दिन पत्नी के मन में अचानक ख्याल आया, “क्या होगा अगर मैं अपने पति को छोड़कर चली जाऊं? उसका रिएक्शन कैसा होगा? फिर वह क्या करेगा?”
इस विचार को परखने के लिए उसने अपने पति की परीक्षा लेने की ठानी। उसने एक चिट्ठी लिखी:
“मैं तुम्हारे साथ रहकर बोर हो गई हूं। मुझे इस गृहस्थी से अब कोई लगाव नहीं है। मैं तुम्हारे साथ एक पल भी नहीं रह सकती। इसलिए, मैं तुम्हें और इस घर को छोड़कर हमेशा के लिए जा रही हूँ।”
चिट्ठी को टेबल पर रखकर वह खुद बेड के नीचे जाकर छुप गई, यह देखने के लिए कि उसका पति क्या करता है।
थोड़ी देर बाद पति ऑफिस से घर लौटा। उसने देखा कि घर में पत्नी कहीं नहीं है। उसकी नजर टेबल पर रखी चिट्ठी पर पड़ी। चिट्ठी पढ़ने के बाद वह कुछ देर शांत खड़ा रहा। फिर उसने चिट्ठी के पीछे कुछ लिखा, मोबाइल में गाना बजाया और जोर-जोर से नाचने लगा।
उसने अपने कपड़े बदले और एक फोन कॉल किया। वह कह रहा था, “मैं आज आज़ाद हो गया हूँ! मेरी बीवी को आखिरकार एहसास हो गया कि वह मेरे काबिल नहीं थी। अब वह चली गई है, और मैं आजाद हूँ। मैं तुमसे तुरंत मिलना चाहता हूँ। सामने वाले बगीचे में आओ।”
यह सब सुनकर पत्नी की आँखों से आँसू बहने लगे। वह बेड के नीचे से बाहर निकली, हाथ कांपते हुए चिट्ठी उठाई और पढ़ी। उसमें लिखा था:
**”अरे पगलेट! तुम्हें तो ठीक से छुपना भी नहीं आता। तुम्हारे पैर बेड के नीचे से साफ दिख रहे हैं। जल्दी से गरमा गरम चाय बनाओ, मैं सामने की दुकान से बिस्किट लेकर आता हूँ।”**
आगे लिखा था:
**”मेरे जीवन में खुशी तुम्हारे आने से है। आधी खुशी तुम्हें सताने में है और आधी तुम्हें मनाने में। आखिरकार, लास्ट में तो हम दोनों ही साथ रहेंगे ना!
कभी हम झगड़ेंगे, कभी एक-दूसरे की टांग खींचेंगे। लेकिन आखिरी तक, जब भी चश्मे गुम होंगे, या घुटनों में दर्द बढ़ेगा, हम दोनों ही एक-दूसरे के साथी होंगे।
जब तक जिंदगी है, एक-दूसरे को रूठने-मनाने, नाखून काटने, और एक-दूसरे को चिढ़ाने के लिए, सिर्फ हम दोनों ही रहेंगे।”**
यह पढ़कर पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उसे एहसास हुआ कि उसका पति उससे कितना प्यार करता है। उसकी यह परीक्षा उसे यह सिखा गई कि सच्चा प्यार छोटे-छोटे पलों और एक-दूसरे के लिए समर्पण में छिपा होता है।
Marriage and sex are deeply related to each other but it is not possible that the desire for sex remains forever or the relationship between husband and wife remains intact. But have you ever thought what happens when the relationship between husband and wife starts ending?
Three years had passed since the marriage. One day, the wife suddenly thought, “What will happen if I leave my husband? What will be his reaction? What will he do then?”
To test this idea, she decided to test her husband. She wrote a letter:
“I am bored of living with you. I have no attachment to this household anymore. I cannot live with you even for a moment. Therefore, I am leaving you and this house forever.”
Keeping the letter on the table, she hid herself under the bed to see what her husband does.
After a while, the husband returned home from office. He saw that his wife was nowhere in the house. His eyes fell on the letter kept on the table. After reading the letter, he stood quietly for a while. Then he wrote something on the back of the letter, played a song on his mobile and started dancing loudly.
He changed his clothes and made a phone call. He was saying, “I am free today! My wife has finally realized that she was not worthy of me. Now she is gone, and I am free. I want to meet you immediately. Come to the front garden.”
Hearing all this, tears started flowing from the wife’s eyes. She came out from under the bed, picked up the letter with trembling hands and read it. It read:
“Hey you fool! You don’t even know how to hide properly. Your feet are clearly visible from under the bed. Make hot tea quickly, I will bring biscuits from the shop in front.”
It further read:
**”You are the reason I am happy in my life. Half of my happiness is in teasing you and half in appeasing you. After all, in the end, we both will be together, right?
Sometimes we will fight, sometimes we will pull each other’s leg. But till the end, whenever our glasses get lost, or the pain in our knees increases, we both will be each other’s companions.
As long as life exists, only we two will be there to pacify each other, to cut our nails and to tease each other.”**
Reading this, the wife started crying. She realized how much her husband loved her. This test taught her that true love is hidden in small moments and dedication towards each other.