| Sr. No | Date | Day | Description |
|---|---|---|---|
| 1 | 26-Feb-2025 | Wednesday | Mahashivratri |
| 2 | 14-Mar-2025 | Friday | Holi |
| 3 | 31-Mar-2025 | Monday | Id-Ul-Fitr (Ramadan Eid) |
| 4 | 10-Apr-2025 | Thursday | Shri Mahavir Jayanti |
| 5 | 14-Apr-2025 | Monday | Dr. Baba Saheb Ambedkar Jayanti |
| 6 | 18-Apr-2025 | Friday | Good Friday |
| 7 | 01-May-2025 | Thursday | Maharashtra Day |
| 8 | 15-Aug-2025 | Friday | Independence Day / Parsi New Year |
| 9 | 27-Aug-2025 | Wednesday | Shri Ganesh Chaturthi |
| 10 | 02-Oct-2025 | Thursday | Mahatma Gandhi Jayanti/Dussehra |
| 11 | 21-Oct-2025 | Tuesday | Diwali Laxmi Pujan |
| 12 | 22-Oct-2025 | Wednesday | Balipratipada |
| 13 | 05-Nov-2025 | Wednesday | Prakash Gurpurb Sri Guru Nanak Dev |
| 14 | 25-Dec-2025 | Thursday | Christmas |
Note: October 21, 2025, Tuesday shall be a trading holiday on account of Diwali Laxmi Pujan. Muhurat Trading will be conducted on that day. Timings of Muhurat Trading shall be notified subsequently through a circular.
अलीबाबा का नया एआई असिस्टेंट करेगा चैट
अलीबाबा ने अपने क्वार्क ऐप में नया एआई चैटबॉट लॉन्च किया है। यूजर्स इससे टेक्स्ट या वॉइस के जरिए बात कर सकते हैं, और यह कई जटिल काम संभालने में सक्षम है। कंपनी ने क्वार्क एआई ग्लासेस भी पेश किए हैं, जिनकी कीमत 4,699 युआन (करीब 660 डॉलर) है और दिसंबर से डिलीवरी शुरू होगी
Alibaba has launched a new AI chatbot in its Quark app. Users can communicate with it via text or voice, and it is capable of handling complex tasks. The company has also introduced Quark AI Glasses, priced at 4,699 yuan (about $660), with deliveries starting in December.
व्हाट्सएप ग्रुप में सबको एक साथ टैग करें
व्हाट्सएप जल्द ही एक नया ग्रुप फीचर लाने वाला है, जिससे आप सभी ग्रुप मेंबर्स को एक साथ टैग कर सकेंगे। इस फीचर में ऑल लिखकर आप हर सदस्य को मेंशन कर सकते हैं, जिससे सभी को नोटिफिकेशन मिलेगा। यह फीचर फिलहाल एंड्रॉइड 2.25.31.9 बीटा अपडेट में टेस्ट हो रहा है। छोटे ग्रुप्स में सभी यूजर्स इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।
WhatsApp will soon introduce a new group feature that allows you to tag all group members simultaneously. By typing “All” in this feature, you can mention each member, so everyone will receive a notification. This feature is currently being tested in the Android 2.25.31.9 beta update. All users in small groups will be able to use it.
इंस्टाग्राम पर अब बदल सकेंगे ऐप का लुक
इंस्टाग्राम ने टीन यूजर्स के लिए नया फीचर जारी किया है, जिससे वे अपने इंस्टाग्राम ऐप का आइकन बदल सकते हैं। इस फीचर में छह नए और यूनिक डिजाइन मिले हैं जैसे फायर, फ्लोरल, कॉस्मिक और स्लाइम। फिलहाल यह फीचर सिर्फ इंस्टाग्राम टीन्स अकाउंट के लिए ही उपलब्ध है।
Instagram has released a new feature for teen users, allowing them to change their Instagram app icon. This feature includes six new and unique designs, such as fire, floral, cosmic, and slime. Currently, this feature is only available for Instagram Teens accounts.
टीवी अब देगा आपके सवालों के जवाब
सैमसंग ने परपलेक्सिटी एआई के साथ मिलकर अपने 2025 टीवी के लिए नया एआई ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से आप अपने टीवी से बात कर सकते हैं, जैसे मूवी चुनने या किसी सवाल का जवाब पाने के लिए। यह ऐप टीवी की होम स्क्रीन या वीजन एआई कम्पैनियन में आसानी से मिल जाएगा। सैमसंग इन टीवी के साथ एक साल का परपलेक्सिटी प्रो सब्सक्रिप्शन मुफ्त दे रहा है।
Samsung, in collaboration with Perplexity AI, has launched a new AI app for its 2025 TVs. This app allows you to interact with your TV, such as to select a movie or get answers to a question. This app can be easily found on the TV’s home screen or Vision AI Companion. Samsung is offering a free one-year Perplexity Pro subscription with these TVs.
हिमालय की झीलों का आकार बढ़ा
नईदिल्ली, एजेंसी। हिमालयी क्षेत्र में ग्लेशियर झीलों और अन्य जलाशयों का पिछले 14 वर्षों में 9.24 प्रतिशत विस्तार हुआ है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।
ग्लेशियर झीलों और जलाशयों का कुल क्षेत्रफल 2011 में 5.30 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 2025 में 5.79 लाख हेक्टेयर हो गया है। आयोग की मासिक निगरानी रिपोर्ट हिमालयी क्षेत्र के जलाशयों पर नजर रखती है। इसकी अगस्त की रिपोर्ट में कहा गया है कि सिकुड़ते ग्लेशियर और ग्लेशियर झीलों का विस्तार इस क्षेत्र में ग्लोबल वार्मिंग का स्पष्ट संकेत है। सीडब्ल्यूसी ने कहा कि गत 14 वर्ष में 1,435 ग्लेशियर झीलों और जलाशयों के जल विस्तार क्षेत्र में वृद्धि हुई है, जबकि 1,008 में कमी दर्ज की गई है।
भारत में ग्लेशियर झीलों में 22.56 प्रतिशत का विस्तारः
आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में ग्लेशियर झीलों का जल विस्तार क्षेत्र 2011 में 1,995 हेक्टेयर था जो बढ़कर 2025 में 2,445 हेक्टेयर हो गया। आयोग ने चेतावनी दी है कि ग्लेशियर झीलों के आकार में बढ़ोतरी होने से इनके अचानक फटने का खतरा है। इस दौरान अस्थिर हिमोढ़ बांधों के तट टूट जाते हैं जिससे अचानक बाढ़ आती है और निचले इलाके में व्यापक क्षति हो सकती है
New Delhi, Agency. Glacier lakes and other water bodies in the Himalayan region have expanded by 9.24 percent over the past 14 years, according to a report by the Central Water Commission.
The total area of glacier lakes and reservoirs is projected to increase from 5.30 lakh hectares in 2011 to 5.79 lakh hectares in 2025. The Commission’s monthly monitoring report monitors water bodies in the Himalayan region. Its August report stated that shrinking glaciers and the expansion of glacier lakes are a clear sign of global warming in the region. The CWC stated that over the past 14 years, the water area of 1,435 glacier lakes and reservoirs has increased, while a decrease has been recorded in 1,008.
Glacier lakes in India expand by 22.56 percent:
According to the Commission’s report, the water area of glacier lakes in India is projected to increase from 1,995 hectares in 2011 to 2,445 hectares in 2025. The Commission warns that the increase in the size of glacier lakes poses the risk of sudden outbursts. During this outburst, the banks of unstable moraine dams may breach, causing flash floods and widespread damage to downstream areas.
संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस
संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना हुए पांच वर्ष पूरे हो गये और वह आज के दिन अपने जीवन के छठे वर्ष में प्रवेश कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना का दिवस आज सारे संसार में मनाया जायेगा। इस अवसर पर दुनिया के बड़े-बड़े सत्ताधारी और जन-नेता संयुक्त राष्ट्र संघ के आदर्शों के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट करेंगे।
आज दुनिया के करोड़ों व्यक्तियों की आशायें संयुक्त राष्ट्र संघ पर केन्द्रित हैं। कइयों को संयुक्त राष्ट्र संघ से निराशा भी हुई है, किन्तु आज दुनिया में कोई यह कामना नहीं कर सकता कि संयुक्त राष्ट्र संघ का वह भविष्य हो, जो पुराने राष्ट्र संघ का हुआ। संयुक्त राष्ट्र संघ का उद्देश्य विश्व में शांति कायम रखना है और संसार के करोड़ों व्यक्तियों को शांति से अधिक प्रिय वस्तु दूसरी नहीं हो सकती। लोग युद्ध की विभीषिका का मजा चख चुके हैं और आधुनिक विज्ञान ने युद्ध को इतना भयंकर बना दिया है कि उनमें से अधिकांश उसकी ज्वाला से दूर रहना चाहते हैं।… जो लोग युद्ध की अग्नि भड़काने की चेष्टा में हैं, वे भी शांति की ही दुहाई दे रहे हैं। वे युद्ध करने की शक्ति का संचय इसलिए करना चाहते हैं कि विश्व शांति की रक्षा कर सकें। यह तो कोई नहीं कह सकता कि इस प्रकार शांति को सुरक्षित रखा जा सकेगा, किन्तु शांति की इच्छा विश्व-व्यांपी है और संयुक्त राष्ट्र संघ के अलावा मनुष्य जाति के पास आज दूसरा साधन नहीं है, जो उसकी इस इच्छा को पूरा कर सके।
संयुक्त राष्ट्र संघ ऐसा मंच है, जिस पर आज विरोधी विचार रखने वाले राष्ट्र एकत्र होकर अपने मतभेदों… को निपटाने की चेष्टा करते हैं। मतभेदों को निपटाने का दूसरा तरीका युद्ध है, जिसे संयुक्त राष्ट्र संघ ने निषिद्ध ठहराया है। युद्ध मतभेदों को निपटाने का एक बर्बर तरीका है और मनुष्य जाति जब सभ्यता की दिशा में इतनी प्रगति कर चुकी है, इस बर्बर तरीके का उसे परित्याग करना ही चाहिए। किन्तु प्रश्न यह है कि क्या संयुक्त राष्ट्र संघ राष्ट्रों के मतभेदों को मिटाने में कुछ सफलता हासिल कर रहा है? जिस समय संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना हुई थी, उस समय कम से कम दुनिया के बड़े राष्ट्रों में बहुत कुछ मतैक्य था।… किन्तु जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है, बड़े राष्ट्रों के बीच अनेक मतभेद उत्पन्न हो गये हैं और उनकी खाई बराबर चौड़ी होती जा रही है।
Five years have passed since the founding of the United Nations, and today it is entering its sixth year. UN Day will be celebrated worldwide. On this occasion, the world’s most powerful and public leaders will express their allegiance to the ideals of the United Nations.
Today, the hopes of millions of people around the world are focused on the United Nations. Many have been disappointed with the United Nations, but no one in the world can wish for the United Nations to have the same future as the old League of Nations. The purpose of the United Nations is to maintain peace in the world, and for millions of people around the world, nothing is more dear than peace. People have tasted the horrors of war, and modern science has made it so terrifying that most of them wish to stay away from its flames. … Those who seek to fan the flames of war are also calling for peace. They want to accumulate the power to wage war so that they can protect world peace. No one can say whether peace can be preserved in this way, but the desire for peace is universal, and humanity today has no other means than the United Nations to fulfill this desire.
The United Nations is a platform where nations with opposing views gather to resolve their differences. The other way to resolve these differences is war, which the United Nations has prohibited. War is a barbaric way to resolve differences, and now that humanity has made so much progress toward civilization, it must abandon this barbaric method. But the question is: is the United Nations achieving any success in bridging the differences between nations? At the time the United Nations was founded, there was at least a great deal of consensus among the world’s major nations. … However, as time has passed, numerous differences have arisen between the major nations, and the gulf between them is ever widening.
शरीर को मंदिर बनाइए
आधुनिक विज्ञान हमें बताता है कि हर चीज बस एक ही ऊर्जा है, जो खुद को विभिन्न तरह से अभिव्यक्त कर रही है। तो जिसे आप ईश्वर कहते हैं या जिसे आदमी या औरत कहते हैं; या एक राक्षस कहते हैं, वे सभी अलग-अलग तरीके से काम करती हुई एक ही ऊर्जा है।
उदाहरण के लिए वहीं बिजली इस्तेमाल की गई तकनीक के आधार पर रोशनी या आवाज या कुछ और बन जाती है। अगर आपके पास जरूरी तकनीक है, तो आप अपने आस-पास के साधारण से स्थान को चैतन्यता से सराबोर कर सकते हैं। आप पत्थर के एक टुकड़े को लेकर उसे देवी या देवता बना सकते हैं। इस प्रक्रिया को प्रतिष्ठा कहते हैं।
खासकर भारतीय संस्कृति में जीवन के इस आयाम के बारे में ज्ञान के एक विशाल भंडार को बरकरार रखा गया था। यहीं पर इस चीज को पहचाना गया कि हर इंसान कभी न कभी सृष्टि के स्रोत के संपर्क में आना चाहेगा। अगर इस धरती पर हर जगह ऐसी संभावना पैदा नहीं की जाती है और खोजने वाले हरेक इंसान के लिए यह मुहैया नहीं कराई जाती, तो इंसान के लिए असली खुशहाली पैदा करने में समाज को असफल माना जाएगा। इस जागरूकता की वजह से ही इस संस्कृति में, लोगों ने हर गली में कई मंदिर बनाए हैं। इसके पीछे यह तर्क था कि कुछ मीटर की दूरी भी प्रतिष्ठित स्थान की मौजूदगी के बिना न रहे। ऐसा नहीं था, मंदिर बनाने की होड़ लगी हुई थी। इसके पीछे बस यही सोच थी कि किसी को भी ऐसी जगह पर नहीं रहना चाहिए, जो प्रतिष्ठित न हो।
एक इंसान के लिए प्रतिष्ठित स्थान में होना सौभाग्य की बात है; उसके जीने का तरीका बिल्कुल अलग हो. जाता है। आप पूछ सकते हैं, ‘क्या मैं उसके बिना रह सकता हूं?’ आप रह सकते हैं। उस इंसान के लिए, जो अपने खुद के शरीर को मंदिर बनाना जानता है, मंदिर जाना उतना महत्वपूर्ण नहीं है। हां, आप अपने शरीर की भी प्रतिष्ठा कर सकते हैं। लेकिन सवाल यह है कि क्या आप उसे वैसा ही कायम रख सकते हैं? मंदिर बनाने का बुनियादी मकसद खासकर उन लोगों को फायदा पहुंचाना है, जिनके जीवन में साधना नहीं है।
सारी आध्यात्मिक दीक्षाएं इस हाड़-मांस के शरीर को मंदिर की तरह प्रतिष्ठित करने की दिशा में होती हैं; उसके बाद तो सिर्फ उसे कायम रखने की जरूरत होती है।
सारी आध्यात्मिक दीक्षाएं इस हाड़-मांस के शरीर को मंदिर की तरह प्रतिष्ठित करने की दिशा में होती हैं; उसके बाद तो सिर्फ उसे कायम रखने की जरूरत होती है। हर दिन साधना करना इस शरीर को कायम रखने की कोशिश है, ताकि यह दीक्षा-प्रक्रिया में बने रहने के योग्य बना रहे। एकनिर्जीव वस्तु, जैसे एक पत्थर को प्रतिष्ठित करने में काफी बड़ी मात्रा में जीवन की कीमत देनी होती है। इंसानों को जीवंत मंदिर बनाना काफी कम मेहनत का काम है और यह माहौल के लिए भी फायदे का है।
सद्गुरु जग्गी वासुदेव
Modern science tells us that everything is simply one energy, expressing itself in different ways. So, what you call God, or what you call a man, or a woman, or a demon, are all the same energy functioning in different ways.
For example, electricity can become light, sound, or something else, depending on the technology used. If you have the necessary technology, you can imbue an ordinary space around you with consciousness. You can take a piece of stone and turn it into a goddess or a god. This process is called consecration.
Indian culture, in particular, has preserved a vast storehouse of knowledge about this dimension of life. It was here that it was recognized that every human being will, at some point, yearn to connect with the source of creation. If such a possibility is not created everywhere on earth and made available to every person who seeks it, society will be considered a failure in creating true happiness for humanity. Because of this awareness, people in this culture have built numerous temples on every street. The rationale behind this was that not even a few meters should be left without a sacred place. It wasn’t that there was a competition to build temples. The idea was simply that no one should live in a place that is not sacred.
It is a privilege for a person to live in a sacred place; their way of life becomes completely different. You might ask, ‘Can I live without it?’ You can. For a person who knows how to make their own body a temple, going to a temple is not as important. Yes, you can also consecrate your body. But the question is, can you maintain it that way? The fundamental purpose of building a temple is to benefit those who lack spiritual practice in their lives.
All spiritual initiations are directed towards consecrating this physical body like a temple; after that, all that is needed is its maintenance.
All spiritual initiations are aimed at consecrating this physical body like a temple; after that, it only needs to be maintained. Daily spiritual practice is an effort to maintain this body so that it remains capable of remaining in the initiation process. Consecrating an inanimate object, such as a stone, requires a significant cost of life. Making humans into living temples is much less laborious and beneficial to the environment.
Sadhguru Jaggi Vasudev
दान राशि का उपयोग मंदिर ही करे
मंदिरों की दान राशि या चढ़ावे के उपयोग पर हिमाचल हाईकोर्ट ने ऐतिहासिक निर्देश दिए हैं। अदालत का कहना है कि मंदिर के पैसे का उपयोग शैक्षणिक प्रचार-प्रसार, कर्मकांड, सामाजिक सुधार और तीर्थयात्री कल्याण के लिए किया जाना चाहिए। अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि इस राशि का उपयोग सार्वजनिक भवनों, पुलों, सड़कों आदि के निर्माण पर नहीं किया जाना चाहिए और न ही इस रकम का उपयोग मंदिर में आने वाले बीआईपी के सम्मान में खर्च होना चाहिए। मुझे माननीय अदालत की यह बात भी अच्छी लगी कि देवता न्यायिक व्यक्ति हैं और धन देवता का है, सरकार का नहीं। इतना ही नहीं, उसने ट्रस्टी को केवल संरक्षक माना और मंदिर के धन के किसी दुरुपयोग को आपराधिक विश्वासघात बताया। हाईकोर्ट का कहना है कि भक्त मंदिरों को इस विश्वास के साथ दान देते हैं कि इससे रखरखाव का काम होगा और सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। अतः जब सरकार इस चढ़ावे को अपने अधिकार में लेती है, तो वह उस विश्वास पर आघात करती है। इस तरह का दुरुपयोग न केवल सार्वजनिक दान का दुरुपयोग है, बल्कि यह धार्मिक स्वतंत्रता और संस्थागत पवित्रता के मूल पर भी प्राहार है, इसलिए मंदिर में दान की गई राशि का दुरुपयोग रोकना आवश्यक है। हमें माननीय न्यायालय की भावनाओं एवं उसके निर्देशों का सम्मान करना चाहिए। आशा यही है कि इस नियम को अब अन्य प्रदेशों के मंदिरों में भी लागू करने का प्रयास किया जाएगा, क्योंकि आजदेश के तमाम मंदिरों के प्रबंधक अपने यहां आने वाले चढ़ावे का उपयोग खुद करना चाहते हैं। कहीं-कहीं सरकार भी दबाव डालती है कि यह राशि उसको दे दी जाए। साफ है, इस तरह की प्रवृत्ति को खत्म करने के लिए हिमाचल हाईकोर्ट जैसे निर्देश आवश्यक हैं।
मनमोहन राजावत, टिप्पणीकार
हिमाचल हाईकोर्ट ने जो निर्देश दिया है, वह उल्लेखनीय है। हिमाचल प्रदेश के अधिकांश बड़े मंदिर सरकारी नियंत्रण में हैं। यहां के पैसों के दुरुपयोग की खबरें भो अक्सर आती रहती हैं। इसे सरकारी धन समझकर खर्च किया जाता है, जो श्रद्धालुओं की आस्था का अपमान है। अगर कोई व्यक्ति इस विश्वास के साथ मंदिर को दान देता है कि उसकी रकम का उपयोग सनातन के कामों में होगा, तो उसके विश्वास को बनाए रखने की जिम्मेदारी मंदिर प्रबंधन की है। मगर होता यह रहा है कि मंदिर प्रबंधक अपनी मर्जी से इन पैसों को खर्च करते हैं। अदालत ने इसी परिपाटी को बदलने का निर्देश दिया है।
कमलेश कुमार, टिप्पणीकार
The Himachal High Court has issued historic directives regarding the use of temple donations or offerings. The court stated that temple funds should be used for educational promotion, rituals, social reform, and pilgrim welfare. The court also clarified that this money should not be used for the construction of public buildings, bridges, roads, or other public places, nor should it be used to honor VIPs visiting the temple. I also appreciated the Honorable Court’s observation that deities are juristic persons, and the funds belong to the deities, not the government. Furthermore, it considered trustees merely custodians and deemed any misuse of temple funds a criminal breach of trust. The High Court stated that devotees donate to temples with the belief that it will be used for maintenance and the propagation of Sanatan Dharma. Therefore, when the government appropriates these donations, it violates that trust. Such misuse not only constitutes a misuse of public donations but also strikes at the very foundation of religious freedom and institutional sanctity. Therefore, it is essential to prevent the misuse of temple donations. We must respect the sentiments of the Honorable Court and its directives. It is hoped that efforts will now be made to implement this rule in temples in other states as well, as today, temple managers across the country want to use the donations themselves. In some cases, the government even exerts pressure to have the funds handed over to them. Clearly, directives like the one issued by the Himachal High Court are necessary to end this trend.
Manmohan Rajawat, Commentator
The directive issued by the Himachal High Court is noteworthy. Most of the major temples in Himachal Pradesh are under government control. Reports of misuse of funds here frequently surface. It is spent as if it were government money, which is an insult to the faith of devotees. If a person donates to a temple with the belief that their money will be used for the welfare of Sanatan Dharma, the temple management is responsible for maintaining that trust. But what has happened is that temple managers spend this money as they see fit. The court has directed that this practice be changed.
Kamlesh Kumar, Commentator
हिन्द-चीन की चिंता
यद्यपि कोरिया का युद्ध समाप्त होने को है, किन्तु एशिया में अभी शांति की आशा नजर नहीं आती। यह आशंका प्रकट की जाने लगी है कि कहीं चीन की उत्तरी सीमावर्ती प्रदेश की लड़ाई अपना स्थान छोड़ कर दक्षिणी सीमावर्ती प्रदेश में न आ जाये। वास्तव में हिन्द-चीन की स्थिति आज बहुत-कुछ इसी प्रकार की है। सगोन से सरकारी तौर पर घोषित किया गया है कि चीन की सीमा के साथ लगे हुए 60 मील लम्बे मोर्चे से फ्रांसीसी फौजों को पीछे हटना पड़ा है। उत्तरी हिन्द-चीन के चावल उत्पादक प्रदेश टौकिन की राजधानी हानोई में वियट-मिन्ह फौजों के एक भयंकर आक्रमण का सामना करने की तैयारी की जा रही है। इसमें सन्देह नहीं कि हिन्द-चीन में फ्रांसीसी फौजों के पांव उखड़ गये हैं। रूसी सेना के मुखपत्र ‘रेड स्टार’ का तो यह दावा है कि वियट-मिन्ह की ‘राष्ट्रीय स्वातंत्र्य सेना’ के नियंत्रण में देश का 90 प्रतिशत भाग है। समाचार पत्र का यह भी कहना है कि जबकि वियट-मिन्ह नियंत्रित प्रदेश की जनसंख्या 1 करोड़ 80 लाख है, फ्रांसीसी अधिकृत प्रदेश की आबादी केवल 20 लाख है। यद्यपि रूसी समाचार समिति के इस कथन में अतिशयोक्ति हो सकती है किहिन्द-चीन के युद्ध में 1,50,000 से अधिक फ्रांसीसी अफसर तथा सैनिक मारे गये है, किन्तु इसमें सन्देह नहीं कि स्थिति फ्रांसीसी अधिकारियों के हाथ से बाहर हो गई है। अब खुले तौर पर यह कहा जाने लगा है कि अमरीकी फौजी सहायता ही फ्रांस की हिन्द-चीन में रक्षा कर सकती है।
‘डेली एक्सप्रेस’ के पेरिस-स्थित संवाददाता का कहना है कि फ्रांस के संयुक्त राष्ट्र संघ से अपील करने पर ब्रिटेन तथा राष्ट्र मंडल के दूसरे देशों के जंगी जहाजों तथा हवाई सेना की टुकड़ियों को, जो कि इस समय कोरिया में लड़ रही, हिन्द-चीन भेजा जा सकता है। किन्तु प्रश्न यह है कि फ्रांस किस आधार पर संयुक्त राष्ट्र संघ से सहायता मांगे, क्योंकि अभी तक हिन्द-चीन के युद्ध को गृह-युद्ध ही समझा जाता रहा है…। संयुक्त राष्ट्र संघ से हस्तक्षेप की प्रार्थना उस हालत में की जा सकती है, जबकि चीनी सेनाएं खुले आम वियट-मिन्ह सेनाओं की मदद के लिए हिन्द-चीन में प्रवेश करें। फ्रांस के इस कथन मात्र से काम नहीं चलेगा कि वियट-मिन्ह सेनाओं को साम्यवादी चीन में प्रशिक्षित किया जा रहा है।
Although the Korean War is nearing its end, there is still no hope for peace in Asia. Fears are being expressed that the fighting in China’s northern borderlands may shift to its southern borderlands. Indeed, the situation in Indochina today is much the same. It has been officially announced from Saigon that French forces have been forced to retreat from a 60-mile-long front along the Chinese border. Hanoi, the capital of Tonkin, a rice-producing region in northern Indochina, is preparing to face a fierce attack by Viet Minh forces. There is no doubt that French forces have lost their foothold in Indochina. The Russian military’s mouthpiece, “Red Star,” claims that the Viet Minh’s “National Liberation Army” controls 90 percent of the country. The newspaper also states that while the Viet Minh-controlled territory has a population of 18 million, the French-occupied territory has a population of only 2 million. While the Russian News Agency’s statement that more than 150,000 French officers and soldiers were killed in the Indochina War may be an exaggeration, there is no doubt that the situation has gotten out of the hands of the French authorities. It is now being openly stated that only American military assistance can protect France in Indochina.
The Paris-based correspondent of the Daily Express says that if France appeals to the United Nations, warships and air units from Britain and other Commonwealth countries, currently fighting in Korea, could be sent to Indochina. But the question is on what basis should France seek UN assistance, since the Indochina War has so far been considered a civil war… The United Nations could only be requested to intervene if Chinese forces openly entered Indochina to aid the Viet Minh forces. Simply stating that Viet Minh forces were being trained in Communist China would not suffice.