ChatGPT stopped working for some time

कुछ देर के लिए ठप हो गया चैटजीपीटी

एआई चैटबॉट चैटजीपीटी अचानक दुनिया भर में ठप हो गया। इसकी वजह से बहुत से लोग लॉगिन या इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। भारत में भी सैकड़ों लोगों को दिक्कत हो रही थी। अभी तक कंपनी ने नहीं बताया कि ये परेशानी क्यों हुई है। ऑनलाइन सेवा व्यवधानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, भारत और कई अन्य देशों से बड़ी संख्या में व्यवधान की रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। सिर्फ भारत से ही 439 से ज्यादा शिकायतें आईं।

The AI ​​chatbot ChatGPT suddenly stopped working worldwide. Due to this, many people were unable to login or use it. Hundreds of people were also facing problems in India. So far the company has not told why this problem has happened. According to Downdetector, a website that monitors online service disruptions, a large number of disruptions have been reported from India and many other countries. More than 439 complaints came from India alone.




Leave a Reply