महंगे फोन की खरीदारी में बर्बाद करते पैसे
आईफोन के लिए नौजवानों की लगी लंबी कतारें काफी कुछ सोचने पर मजबूर करती हैं। जहां एक ओर इन युवाओं की चिंता अपने रोजगार और भविष्य को लेकर होनी चाहिए, वहीं वे आईफोन खरीदने के लिए घंटों-घंटों लाइन में लग रहे हैं। ऐसा लगता है कि उन्हें नौकरी से ज्यादा जरूरत फोन की है। इससे यह भी पता चलता है कि नई पीढ़ी प्रिंट मीडिया से दूर होती जा रही है। किताबों को तो छोड़ ही दीजिए, दैनिक अखबार भी उन्हें फोन पर ही पढ़ना है। मगर इसको अखबार पढ़ना तो नहीं ही कह सकते हैं।
फोन के लिए लगी ऐसी कतारें हमारे समाज में अनैतिकता और अशिष्टता के बढ़ते ग्राफ को भी प्रदर्शित करती हैं। युवाओं में ये शिकायतें होती हैं कि परीक्षा में पास नहीं हो सके, बेरोजगार हैं, परंतु यदि फोन का उनमें ऐसा जुनून है, तो परिणाम नकारात्मक ही होंगे। जितने पैसे वे
आईफोन खरीदने में जाया कर रहे हैं, उससे वे अपने माता-पिता या किसी जरूरतमंद को खुशी देने के लिए काफी काम कर सकते हैं। काश, युवाओं की ऐसी दीवानगी पुस्तकों के लिए होती, तो हमारे समाज और देश की तस्वीर अब तक बदल चुकी होती !
शैलबाला कुमारी, गृहिणी
The long queues of young people waiting for iPhones are a matter of concern. While these young people should be concerned about their jobs and future, they are instead waiting in line for hours to buy one. It seems they care more about phones than jobs. This also shows that the new generation is moving away from print media. Forget books, they even have to read the daily newspaper on their phones. But this cannot be called reading a newspaper.
Such queues for phones also reflect the rising graph of immorality and vulgarity in our society. Young people complain about failing exams or being unemployed, but if they are so obsessed with phones, the consequences will be negative. With the money they are spending on buying iPhones, they could be doing a lot to bring happiness to their parents or someone in need. If only young people had such a passion for books, the picture of our society and country would have changed by now!
Shailbala Kumari, housewife
बचपन में राशन की दुकान के बाहर लोगों की लाइन देखी, फिर गैस सिलेंडर, रेलवे टिकट के लिए लंबी-लंबी लाइन देखी। कॉलेज में थे, तो एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में नाम लिखवाने के लिए लंबी लाइनों में नौजवानों को खड़े देखा। मगर अब आईफोन 17 के लिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, लखनऊ में भीड़ का जुटना कर गया। कहीं-कहीं तो भीड़ इतनी अराजक हो गई कि मारपीट तक शुरू हो गई। यहां यह समझने की भूल मत हैरान
कीजिएगा कि जीएसटी घटने की वजह से आईफोन की कीमतें काफी कम हो गई हैं, क्योंकि इस फोन की शुरुआती कीमत ही 80 हजार रुपये से अधिक है। सवा लाख, डेढ़ लाख रुपये में यह फोन आ रहा है। बहुत महंगी चीजों के प्रति विरक्ति रखने के कारण मैं महंगे मोबाइलों पर ध्यान नहीं देती, लेकिन इस फोन को लेकर लोगों में जो नशा है, टशन है, दिखावा है, वह चौंकाता है। इस पर समाजशास्त्रीय अध्ययन की दरकार है।
हैं। पर विडंबना यह है कि 20 साल के नौजवान, जो अभी करियर में जम नहीं सके हैं, वे भी इस भेड़चाल में शामिल यानी, पिता की पॉकेट से या ईएमआई हर चीज हासिल करने वाली युवा पीढ़ी आईफोन 17 के लिए पागल हुए जा रही है। इसे देखकर आखिर कौन कहेगा कि भारत गरीब देश है?
भावना शेखर, टिप्पणीकार
As a child, I saw long queues outside ration shops, then long queues for gas cylinders and railway tickets. When I was in college, I saw young people standing in long lines to register at the employment exchange. But now, crowds have gathered in Delhi, Mumbai, Bengaluru, and Lucknow for the iPhone 17. In some places, the crowds became so unruly that fights broke out. Don’t make the mistake of thinking that this is surprising.
Don’t be surprised that the price of the iPhone has dropped significantly due to the GST reduction, as the starting price of this phone is over 80,000 rupees. It’s available for 1.25 lakh to 1.5 lakh rupees. Because of my aversion to very expensive things, I don’t pay attention to expensive mobile phones, but the obsession, the obsession, and the show-off among people regarding this phone is shocking. This needs a sociological study.
Yes. But the irony is that young people in their 20s, who haven’t yet established themselves in their careers, are also joining this herd mentality. The younger generation, which gets everything from their father’s pocket or through EMIs, is going crazy for the iPhone 17. Seeing this, who would say that India is a poor country?
Bhavna Shekhar, Commentator
Wasting money on expensive phones
Wasting money on expensive phones
September 25, 2025 in Commentator
महंगे फोन की खरीदारी में बर्बाद करते पैसे
आईफोन के लिए नौजवानों की लगी लंबी कतारें काफी कुछ सोचने पर मजबूर करती हैं। जहां एक ओर इन युवाओं की चिंता अपने रोजगार और भविष्य को लेकर होनी चाहिए, वहीं वे आईफोन खरीदने के लिए घंटों-घंटों लाइन में लग रहे हैं। ऐसा लगता है कि उन्हें नौकरी से ज्यादा जरूरत फोन की है। इससे यह भी पता चलता है कि नई पीढ़ी प्रिंट मीडिया से दूर होती जा रही है। किताबों को तो छोड़ ही दीजिए, दैनिक अखबार भी उन्हें फोन पर ही पढ़ना है। मगर इसको अखबार पढ़ना तो नहीं ही कह सकते हैं।
फोन के लिए लगी ऐसी कतारें हमारे समाज में अनैतिकता और अशिष्टता के बढ़ते ग्राफ को भी प्रदर्शित करती हैं। युवाओं में ये शिकायतें होती हैं कि परीक्षा में पास नहीं हो सके, बेरोजगार हैं, परंतु यदि फोन का उनमें ऐसा जुनून है, तो परिणाम नकारात्मक ही होंगे। जितने पैसे वे
आईफोन खरीदने में जाया कर रहे हैं, उससे वे अपने माता-पिता या किसी जरूरतमंद को खुशी देने के लिए काफी काम कर सकते हैं। काश, युवाओं की ऐसी दीवानगी पुस्तकों के लिए होती, तो हमारे समाज और देश की तस्वीर अब तक बदल चुकी होती !
शैलबाला कुमारी, गृहिणी
The long queues of young people waiting for iPhones are a matter of concern. While these young people should be concerned about their jobs and future, they are instead waiting in line for hours to buy one. It seems they care more about phones than jobs. This also shows that the new generation is moving away from print media. Forget books, they even have to read the daily newspaper on their phones. But this cannot be called reading a newspaper.
Such queues for phones also reflect the rising graph of immorality and vulgarity in our society. Young people complain about failing exams or being unemployed, but if they are so obsessed with phones, the consequences will be negative. With the money they are spending on buying iPhones, they could be doing a lot to bring happiness to their parents or someone in need. If only young people had such a passion for books, the picture of our society and country would have changed by now!
Shailbala Kumari, housewife
बचपन में राशन की दुकान के बाहर लोगों की लाइन देखी, फिर गैस सिलेंडर, रेलवे टिकट के लिए लंबी-लंबी लाइन देखी। कॉलेज में थे, तो एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में नाम लिखवाने के लिए लंबी लाइनों में नौजवानों को खड़े देखा। मगर अब आईफोन 17 के लिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, लखनऊ में भीड़ का जुटना कर गया। कहीं-कहीं तो भीड़ इतनी अराजक हो गई कि मारपीट तक शुरू हो गई। यहां यह समझने की भूल मत हैरान
कीजिएगा कि जीएसटी घटने की वजह से आईफोन की कीमतें काफी कम हो गई हैं, क्योंकि इस फोन की शुरुआती कीमत ही 80 हजार रुपये से अधिक है। सवा लाख, डेढ़ लाख रुपये में यह फोन आ रहा है। बहुत महंगी चीजों के प्रति विरक्ति रखने के कारण मैं महंगे मोबाइलों पर ध्यान नहीं देती, लेकिन इस फोन को लेकर लोगों में जो नशा है, टशन है, दिखावा है, वह चौंकाता है। इस पर समाजशास्त्रीय अध्ययन की दरकार है।
हैं। पर विडंबना यह है कि 20 साल के नौजवान, जो अभी करियर में जम नहीं सके हैं, वे भी इस भेड़चाल में शामिल यानी, पिता की पॉकेट से या ईएमआई हर चीज हासिल करने वाली युवा पीढ़ी आईफोन 17 के लिए पागल हुए जा रही है। इसे देखकर आखिर कौन कहेगा कि भारत गरीब देश है?
भावना शेखर, टिप्पणीकार
As a child, I saw long queues outside ration shops, then long queues for gas cylinders and railway tickets. When I was in college, I saw young people standing in long lines to register at the employment exchange. But now, crowds have gathered in Delhi, Mumbai, Bengaluru, and Lucknow for the iPhone 17. In some places, the crowds became so unruly that fights broke out. Don’t make the mistake of thinking that this is surprising.
Don’t be surprised that the price of the iPhone has dropped significantly due to the GST reduction, as the starting price of this phone is over 80,000 rupees. It’s available for 1.25 lakh to 1.5 lakh rupees. Because of my aversion to very expensive things, I don’t pay attention to expensive mobile phones, but the obsession, the obsession, and the show-off among people regarding this phone is shocking. This needs a sociological study.
Yes. But the irony is that young people in their 20s, who haven’t yet established themselves in their careers, are also joining this herd mentality. The younger generation, which gets everything from their father’s pocket or through EMIs, is going crazy for the iPhone 17. Seeing this, who would say that India is a poor country?
Bhavna Shekhar, Commentator
aditya singh
Previous Post
The iPhone-buying crowd is also intelligent.Next Post
Peace Proposals