एप्पल इन दिनों एक पॉकेट फ्रेंडली आईफोन पर काम कर रहा है। जिसे कंपनी अगले साल लॉन्च कर सकती है। इसका नाम आईफोन एसी चार हो सकता है। इसमें ओ एल इ डी पैनल मिलेगा। इस फोन का डिजाइन हुबहू आईफोन 14 की तरह ही होगा। यानी इसमें भी डिस्प्ले के नीचे और सलीम बिजेल्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा पीछे दो कैमरे मिल सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो एप्पल के और ऐसी सीरीज में यह एक ऐतिहासिक बदलाव होगा, क्योंकि अभी तक केवल एक ही कैमरा इस सीरीज में मिलता है। इसमें a15 बाइकिनीक चिपसेट का सपोर्ट देखने को मिलेगा। इसका ओएलइडी पैनल 6 पॉइंट 1 इंच का होगा इसे बी द्वारा तैयार किया जा रहा है कंपनी इस फोन की कीमत अन्य मॉडल्स के मुकाबले कम रखेगी क्योंकि इसमें हल्के ओएलइडी पैनल का इस्तेमाल किया जा रहा है।
आईफोन SE 4 अगले साल लॉन्च होगा
March 9, 2023 in Technology