Android में आईओएस जैसा फीचर मिलेगा

एंड्रॉयड यूजर के लिए गूगल एक नए फीचर को जारी कर रहा है। एंड्राइड फोन पर मिलने वाला यह फीचर आईओएस के जैसा होगा। मीडिया रिपोर्टर का दावा है कि कंपनी अपने यूजर का multi-device एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए नया फीचर जोड़ने जा रही है। इसने फीचर का नाम सिंस ऐप टू डिवाइसेज होगा। गूगल द्वारा पेश किए जाने वाले इसने फीचर को मैनेज एप्स एंड डिवाइस सेक्शन में देखा जा सकता है। इसकी मदद से अलग-अलग डिवाइस पर ऐप को इस्तेमाल करने की सहूलियत मिलेगी।




Leave a Reply