व्हाट्सएप ऑडियो चैट नामक एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो एंड्रॉयड पर एप्लीकेशन के भविष्य के अपडेट में उपलब्ध होगा। बेबी डाइन्फो के अनुसार चैट हेडर में एक नया वेवफॉर्म आइकन जोड़ा जाएगा जिससे यूजर ऑडियो चैट शुरू कर सकेंगे साथ ही यूजर्स को चालू कॉल समाप्त करने के लिए एक लाल बटन दिखाई देगा।
व्हाट्सएप पर ऑडियो चैट का फीचर आएगा
March 31, 2023 in Technology