एआई रील्स को आपकी भाषा में डब करेगा मेटा
मेटा ने एक नया एआई फीचर लॉन्च किया है जो इंस्टाग्राम और फेसबुक रील्स को हिंदी, पुर्तगाली जैसी भाषाओं में अनुवाद और डब कर सकता है। यह टूल क्रिएटर की आवाज को कॉपी कर लिप-सिक के साथ असली जैसी डबिंग बनाता है। जिन रील्स पर मेटा एआईसे अनुवादित लिखा दिखे, वहां यह तकनीक काम कर रही होती है। फिलहाल फीचर 1,000 से ज्यादा फॉलोअर्स वाले क्रिएटर्स के लिए है।
Meta has launched a new AI feature that can translate and dub Instagram and Facebook Reels into languages like Hindi and Portuguese. This tool copies the creator’s voice and creates authentic dubbing with lip-sync. This technology is active on Reels that display “Translated by Meta AI.” Currently, the feature is limited to creators with more than 1,000 followers.







