यूपीआई का शीर्ष पर पहुंचना सुखद
भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) ने अमेरिका के करीब सात दशक पुराने वीजा और मास्टर कार्ड के पेमेंट सिस्टम को प्रतिदिन होने वाले आर्थिक व्यवहारों की संख्या के मामले में वैश्विक स्तर पर पीछे छोड़ दिया है। इस तरह यह विश्व का सबसे बड़ा रियल टाइम पेमेंट नेटवर्क बन गया है। इससे पता चलता है कि भारत अब कई मामलों में विश्व का नेतृत्व करने लगा है। वर्ष 2016 से पहले अपने देश में ऑनलाइन पेमेंट का मतलब होता था, वीजा और मास्टर कार्ड। मगर भारत ने यूपीआई को इस रूप में विकसित किया कि महज नौ साल में ही यह पूरी दुनिया पर छा गया है। इसके माध्यम से ऑनलाइन बैंकिंग व्यवहार चुटकी बजाते ही हो जाते हैं। छोटी-छोटी राशियों तक में, यहां तक कि सब्जी खरीदने में भी इसके माध्यम से होने वाला आर्थिक लेन-देन लोगों को पसंद आ रहा
है। यही कारण है कि यह प्रतिदिन 65 करोड़ से अधिक आर्थिक व्यवहार करता है, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वीजा कार्ड से माध्यम से प्रतिदिन 63.9 करोड़ आर्थिक व्यवहार हो रहे हैं। विश्व बैंक व अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भी यूपीआई सिस्टम की प्रशंसा की है और इसे नई तकनीकी का चमत्कार बताया है।
भारत में यूपीआई की सफलता की नींव दरअसल केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई कई आर्थिक योजनाओं के माध्यम से पड़ी है। समस्त नागरिकों का आधार कार्ड बनाने के पश्चात जब इसको नागरिकों के बैंक खातों से जोड़ा गया और केंद्र सरकार द्वारा देश के गरीब वर्ग की सहायता के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सहायता राशि को सीधे नागरिकों के बैंक खातों में जमा किया जाने लगा, तब एक सुदृढ़ पेमेंट सिस्टम की आवश्यकता महसूस हुई और ऑनलाइन
पेमेंट सिस्टम के रूप में यूपीआई का जन्म हुआ। बाद के वर्षों में नागरिकों के मोबाइल नंबर और आधार कार्ड को बैंक खातों से जोड़कर यूपीआई सिस्टम के माध्यम से आर्थिक लेन-देन को आसान बना दिया गया। इसके आने के बाद तो लोग एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड को भी भूलने लगे हैं। हर कोई कहीं भी इसका इस्तेमाल करने लगा है।
यूपीआई के माध्यम से एक देश के बैंक खाते से दूसरे देश के बैंक खाते में भी कुछ ही मिनटों में राशि अंतरित की जा सकती है। इससे भारतीय रुपये का अंतरराष्ट्रीयकरण हो रहा है। वास्तव में, वैश्विक स्तर पर भारत के यूपीआई सिस्टम की स्वीकार्यता बढ़ने से अमेरिकी डॉलर पर भारत की निर्भरता भी कम होगी, जिससे भारतीय रुपये की मांग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ेगी।
प्रह्लाद सबनानी, सेवानिवृत्त बैंककर्मी
India’s Unified Payment Interface (UPI) has surpassed the nearly seven-decade-old Visa and MasterCard payment systems of the US at the global level in terms of the number of economic transactions per day. In this way, it has become the world’s largest real-time payment network. This shows that India has now started leading the world in many matters. Before the year 2016, online payment in our country meant Visa and MasterCard. But India developed UPI in such a way that in just nine years it has spread all over the world. Through this, online banking transactions are done in a snap. People are liking the economic transactions done through it even in small amounts, even in buying vegetables. This is the reason why it does more than 65 crore economic transactions per day, while internationally 63.9 crore economic transactions are being done daily through Visa cards. The World Bank and the International Monetary Fund (IMF) have also praised the UPI system and called it a miracle of new technology.
The foundation of the success of UPI in India was actually laid through several economic schemes run by the Central Government. After making Aadhar cards for all citizens, when it was linked to the bank accounts of the citizens and the assistance amount under various schemes being run by the Central Government to help the poor section of the country started being deposited directly into the bank accounts of the citizens, then the need for a strong payment system was felt and UPI was born as an online
payment system. In the later years, economic transactions were made easy through the UPI system by linking the mobile numbers and Aadhar cards of the citizens to the bank accounts. After its arrival, people have started forgetting ATM cards, debit cards and credit cards. Everyone has started using it anywhere.
Through UPI, money can be transferred from a bank account of one country to a bank account of another country in a few minutes. This is leading to the internationalization of the Indian rupee. In fact, the growing acceptance of India’s UPI system globally will also reduce India’s dependence on the US dollar, thereby increasing the demand for the Indian rupee internationally.
Prahlad Sabnani, retired banker
UPI reaching the top is heartening
UPI reaching the top is heartening
July 23, 2025 in Commentator
यूपीआई का शीर्ष पर पहुंचना सुखद
भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) ने अमेरिका के करीब सात दशक पुराने वीजा और मास्टर कार्ड के पेमेंट सिस्टम को प्रतिदिन होने वाले आर्थिक व्यवहारों की संख्या के मामले में वैश्विक स्तर पर पीछे छोड़ दिया है। इस तरह यह विश्व का सबसे बड़ा रियल टाइम पेमेंट नेटवर्क बन गया है। इससे पता चलता है कि भारत अब कई मामलों में विश्व का नेतृत्व करने लगा है। वर्ष 2016 से पहले अपने देश में ऑनलाइन पेमेंट का मतलब होता था, वीजा और मास्टर कार्ड। मगर भारत ने यूपीआई को इस रूप में विकसित किया कि महज नौ साल में ही यह पूरी दुनिया पर छा गया है। इसके माध्यम से ऑनलाइन बैंकिंग व्यवहार चुटकी बजाते ही हो जाते हैं। छोटी-छोटी राशियों तक में, यहां तक कि सब्जी खरीदने में भी इसके माध्यम से होने वाला आर्थिक लेन-देन लोगों को पसंद आ रहा
है। यही कारण है कि यह प्रतिदिन 65 करोड़ से अधिक आर्थिक व्यवहार करता है, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वीजा कार्ड से माध्यम से प्रतिदिन 63.9 करोड़ आर्थिक व्यवहार हो रहे हैं। विश्व बैंक व अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भी यूपीआई सिस्टम की प्रशंसा की है और इसे नई तकनीकी का चमत्कार बताया है।
भारत में यूपीआई की सफलता की नींव दरअसल केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई कई आर्थिक योजनाओं के माध्यम से पड़ी है। समस्त नागरिकों का आधार कार्ड बनाने के पश्चात जब इसको नागरिकों के बैंक खातों से जोड़ा गया और केंद्र सरकार द्वारा देश के गरीब वर्ग की सहायता के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सहायता राशि को सीधे नागरिकों के बैंक खातों में जमा किया जाने लगा, तब एक सुदृढ़ पेमेंट सिस्टम की आवश्यकता महसूस हुई और ऑनलाइन
पेमेंट सिस्टम के रूप में यूपीआई का जन्म हुआ। बाद के वर्षों में नागरिकों के मोबाइल नंबर और आधार कार्ड को बैंक खातों से जोड़कर यूपीआई सिस्टम के माध्यम से आर्थिक लेन-देन को आसान बना दिया गया। इसके आने के बाद तो लोग एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड को भी भूलने लगे हैं। हर कोई कहीं भी इसका इस्तेमाल करने लगा है।
यूपीआई के माध्यम से एक देश के बैंक खाते से दूसरे देश के बैंक खाते में भी कुछ ही मिनटों में राशि अंतरित की जा सकती है। इससे भारतीय रुपये का अंतरराष्ट्रीयकरण हो रहा है। वास्तव में, वैश्विक स्तर पर भारत के यूपीआई सिस्टम की स्वीकार्यता बढ़ने से अमेरिकी डॉलर पर भारत की निर्भरता भी कम होगी, जिससे भारतीय रुपये की मांग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ेगी।
प्रह्लाद सबनानी, सेवानिवृत्त बैंककर्मी
India’s Unified Payment Interface (UPI) has surpassed the nearly seven-decade-old Visa and MasterCard payment systems of the US at the global level in terms of the number of economic transactions per day. In this way, it has become the world’s largest real-time payment network. This shows that India has now started leading the world in many matters. Before the year 2016, online payment in our country meant Visa and MasterCard. But India developed UPI in such a way that in just nine years it has spread all over the world. Through this, online banking transactions are done in a snap. People are liking the economic transactions done through it even in small amounts, even in buying vegetables. This is the reason why it does more than 65 crore economic transactions per day, while internationally 63.9 crore economic transactions are being done daily through Visa cards. The World Bank and the International Monetary Fund (IMF) have also praised the UPI system and called it a miracle of new technology.
The foundation of the success of UPI in India was actually laid through several economic schemes run by the Central Government. After making Aadhar cards for all citizens, when it was linked to the bank accounts of the citizens and the assistance amount under various schemes being run by the Central Government to help the poor section of the country started being deposited directly into the bank accounts of the citizens, then the need for a strong payment system was felt and UPI was born as an online
payment system. In the later years, economic transactions were made easy through the UPI system by linking the mobile numbers and Aadhar cards of the citizens to the bank accounts. After its arrival, people have started forgetting ATM cards, debit cards and credit cards. Everyone has started using it anywhere.
Through UPI, money can be transferred from a bank account of one country to a bank account of another country in a few minutes. This is leading to the internationalization of the Indian rupee. In fact, the growing acceptance of India’s UPI system globally will also reduce India’s dependence on the US dollar, thereby increasing the demand for the Indian rupee internationally.
Prahlad Sabnani, retired banker
aditya singh
Previous Post
Shiva teaches to remain balancedNext Post
There are still many challenges in its path