शुभ का पर्व
आज दीपावली का शुभ पर्व है। इस पर्व को भारतवासी अत्यन्त प्राचीन काल से मनाते आ रहे हैं। इसी लिए यह हमारे सामाजिक जीवन का अनिवार्य अंग बन गया है। प्रति वर्ष यह पर्व आता है और परिस्थितियां चाहे जितनी विपरीत क्यों न हों, वह हमारे हृदयों में आशा और उल्लास भर देता है। भारतीय घरों में कई दिन पहले से उसके स्वागत की तैयारियां प्रारम्भ हो जाती हैं। घरों को लीप-पोत कर साफ-सुथरा बनाया जाता है और दीपावली की रात दीपमालाओं के प्रकाश से जगमगा उठती है। स्वच्छता भौर सुघड़ता का यह त्योहार एक रूढ़ि के तौर पर नहीं, बल्कि नित नये उत्साह से मनाया जाना चाहिये।
दीपावली के पर्व पर लक्ष्मी-पूजा की परम्परा भी चली आ रही है। हम अपने घर-आंगन को जो संवारते हैं और दीपावलियों से प्रकाशमान करते हैं, वह इसी मान्यता से कि लक्ष्मी को हमारे घरों में आवास करने में प्रसन्नता होगी। लक्ष्मी की कृपा के बिना हमारा दुःख-दैन्य दूर नहीं हो सकता, हमारे जीवन की सामान्य आवश्यकताओं की भी पूर्ति नहीं हो सकती। अतः लक्ष्मी की उपासना आवश्यक है। किन्तु प्रश्न यह है कि हम लक्ष्मी की उपासना करेंगे कैसे ? हम देखते हैं कि बहुत से लोग लक्ष्मी की उपासना करने में अन्धे हो गये हैं। उन्हें नीति अनीति का कोई विवेक नहीं रह गया है। झूठ और कपट का आश्रय लेने में उन्हें संकोच नहीं होता। लक्ष्मी को प्राप्त करने के लिए अनुचित संग्रह, चोरबाजारी और मुनाफाखोरी जैसे अशुद्ध साधन निधड़क काम में लाये जाते हैं। पर लक्ष्मी की उपासना की यह गलत विधि है। उससे क्षणिक लाभ भले ही नजर आता हो, किन्तु वास्तव में यह घाटे का सौदा है। आत्मा का पतन करके भौतिक सुख-सुविधाओं को प्राप्त करने में सच्चा आनन्द नहीं मिल सकता। कहा भी है कि पाप की कमाई पाप के रास्ते ही चली जाती है और सिर पर न उठने वाला बोझ पीछे छोड़ जाती है।…
एक जमाना था, जब लक्ष्मी की भारत पर अटूट कृपा थी। भारतीयों के घर धन-धान्य से पूर्ण थे। जीवन का कोई अभाव उन्हें नहीं सताता था। हमारे देश का वाणिज्य-व्यवसाय दूर-दूर तक फैला हुआ था। लोग उद्यमी और परिश्रमी थे और उनके श्रम और उद्योग से नाना भांति की वस्तुयें पैदा होती थीं और विश्व के बाजारों में चाव से खरीदी जाती थीं।
Today is the auspicious festival of Diwali. Indians have been celebrating this festival since time immemorial. That is why it has become an essential part of our social life. Every year, this festival arrives, and no matter how adverse the circumstances, it fills our hearts with hope and joy. Preparations for its arrival begin many days in advance in Indian homes. Houses are whitewashed and cleaned, and the night of Diwali is illuminated with the light of strings of lamps. This festival of cleanliness and neatness should not be celebrated as a ritual, but with renewed enthusiasm.
The tradition of worshipping Goddess Lakshmi on Diwali also continues. We decorate our homes and courtyards and illuminate them with lamps, believing that Goddess Lakshmi will be pleased to reside in our homes. Without Lakshmi’s blessings, our sorrows and hardships cannot be dispelled, and even our basic needs cannot be met. Therefore, worshipping Lakshmi is essential. But the question is, how do we worship Lakshmi? We see that many people have become blind in their pursuit of Lakshmi’s worship. They have lost all sense of right and wrong. They do not hesitate to resort to lies and deceit. To attain Lakshmi, they fearlessly employ impure means like unjustified accumulation, smuggling, and profiteering. But this is the wrong way to worship Lakshmi. While it may seem to offer temporary benefits, it is actually a loss-making venture. True happiness cannot be found in acquiring material comforts and luxuries at the expense of the soul. It is said that sinful earnings go to the path of sin, leaving behind an unbearable burden…
There was a time when Lakshmi showered her unwavering blessings on India. Indian homes were filled with wealth and prosperity. No hardship in life troubled them. Our country’s commerce and trade were widespread. The people were enterprising and hardworking and their labour and industry produced a variety of goods which were eagerly bought in the markets of the world.







