मेटा के थेड्स में आएगा नया फीचर
CO Meta थ्रेडस यूजर्स के मेटा के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर जोड़ रहा है। इसी सिलसिले में कंपनी अब नया फीचर जोड़ने जा रही है। इसमें डियर एल्गो नाम का नया फीचर लाने की योजना है। यह फीचर यूजर्स को पसंद के अनुसार कभी भी फीड बदलने में मदद करेगा।
CO Meta, the Meta-owned social media platform, is constantly adding new features to improve the user experience. In this regard, the company is now adding a new feature called Dear Algo. This feature will help users change their feeds at any time.







