एआई चैटबॉट ‘ग्रोक’ लॉन्च
एलन मस्क ने एक्स के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबाट ग्रोक को लांच कर दिया है, ग्रोक का फयदा फिलहाल एक्स के प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को मिलेगा। एलन मस्क ने ग्रोक को ऐसे समय में लॉन्च किया है जब मार्केट में पहले से ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ओपनएआई का चैटजीपीटी, गूगल का बार्ड और एंथ्रोपिक का क्लाउट चैटबॉट मौजूद है।






