गूगल के वीडियो प्लेटफार्म यूट्यूब पर क्रिएटर के लिए कंटेंट क्रिएट करना और स्टोरी टेलिंग मजेदार होने वाला है। कंपनी के नए सीईओ नील मोहन ने एक लेटर के जरिए क्रिएटर के लिए नए प्लान लाने की बात कही है। यही नहीं जल्द इस प्लेटफार्म पर भी एईटूल देखने को मिल सकता है। कंपनी अपने आगामी प्लान में भी शॉपिंग ऑप्शन पर अपना निवेश जारी रखेगी। दर्शन क्रिएटर और युटुब का मिलिट्री के नाम लिखे लेटर में सीईओ ने एआई बेस्ड टू लाने का भी जिक्र किया है। माना जा रहा है कि कंपनी बहुत जल्द क्रिएटर के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ट बेस्ट बेस्ड टूल को पेश करेगी।
यूट्यूब में एआई का फीचर जल्द आएगा
March 4, 2023 in Technology