देश के ज्यादातर लोग विंडोज लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं। इसमें आप एप्पल के आई मैसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल माइक्रोसॉफ्ट ने अपने फोन लिंक एप के लिए एक अपडेट जारी किया है, जो अब आईफोन यूजर को विंडोज कंप्यूटर पर भी अपने आई मैसेज को एक्सेस करने देता है। इसके अलावा एप कॉल करने और रिसीव करने देता है और पीसी पर आईफोन को की नोटिफिकेशन दिखाता है। बता दे कि फोन लिंक के लिए आई मैसेज इंटीग्रेशन अभी बीटा चरण में है।
विंडोज लैपटॉप पर आई मैसेज देख सकेंगे
March 4, 2023 in Technology