पासवर्ड के बिना लॉग-इन हो सकेगा अमेजन अकाउंट
अमेजन ने अकाउंट लॉग-इन के लिए पासकी का एलान किया है। एपल, गूगल, मेटा के बाद अब अमेजन पर अकाउंट लॉग-इन के लिए पासवर्ड एंटर करने की जरूरत नहीं होगी। दरअसल, यूजर और उसकी करने की जरूरत होती है। हालांकि, हर ऑनलाइन अकाउंट के लिए एक नया पासवर्ड बनाना और उसे याद रखना हर दूसरे यूजर के लिए झंझट भरा काम है। ऐसे में अकाउंट की सिक्योरिटी के साथ-साथ अकाउंट को लॉग-इन करने के लिए पासकी के तरीके को पेश किया गया है।






