BlueSky Users Cross Millions

ब्लूस्काई के यूजर्स की संख्या करोड़ों पार

सोशल नेटवर्क ब्लूस्काई ने चार करोड़ यूजर्स का नया आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही उसने एक नया ‘डिस्लाइक’ फीचर का बीटा परीक्षण शुरू करने का खुलासा किया है। इसका उद्देश्य अपने डिस्कवर फीड और अन्य फीड पर पर्सोनलाइजेशन और यूजर अनुभव को बेहतर बनाना है। यह अपडेट कंपनी की ओर से बातचीत नियंत्रणों में सुधार करने और यूजर्स के बीच अधिक प्रामाणिक, सम्मानजनक जुड़ाव को बढ़ावा देने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है।

Social network BlueSky has surpassed the milestone of 40 million users. It also announced the beta testing of a new “Dislike” feature. It aims to improve personalization and user experience across its Discover feed and other feeds. This update is part of a broader effort by the company to improve conversation controls and foster more authentic, respectful engagement among users.




Leave a Reply