Celebrity feature voice feature turned off on Alexa

Alexa पर सेलिब्रिटी फीचर वॉइस फीचर बंद हुआ

अमेजन ने एलेक्सा पर सेलिब्रिटी वॉइस फीचर को बंद करने की पुष्टि की है। अभिनेता अमिताभ बच्चन, अमेरिकी एक्टर सैमुअल ल जैकसन, पूर्व अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी शकील ओ नील जैसी मशहूर हस्तियों की आवाज सुनाई नहीं देंगे। इसके साथ ही अमेज़न आने वाले दिनों में एलेक्सा पावर डिवाइस पर सेलिब्रिटी वॉइस को बंद कर देगा। एलेक्सा पर बच्चन की आवाज खरीदते समय पेज पर लिखा आता है, अब यह फीचर खरीद के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन जिन यूजर ने इसे पिछले साल खरीदा था, वह खरीद तारीख से लेकर 1 साल तक इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

वही एलेक्सा व्यक्तिगत आवाज अब खरीद के लिए उपलब्ध नहीं है




Leave a Reply