ट्विटर पर फर्जी वीडियो की पहचान कर सकेंगे
ट्विटर अपने प्लेटफार्म पर फर्जी फोटो और वीडियो को हटाने के लिए खास फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इसका नाम नोट्स फॉर मीडिया है। अब कंपनी प्लेटफार्म पर जल्द नई सुविधा जोड़ने वाली है जिससे यूजर ट्विटर पर फर्जी फोटो और वीडियो क्लिप को आसानी से पहचान सकेंगे फुल शॉप कंपनी का मानना है कि इस विचार से गलत जानकारी देने वाली फोटो व वीडियो को आसानी से रोका जा सकेगा। ट्विटर ने ट्वीट कर कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेंक फोटो और वीडियो की भरमार है इन्हें एआई टेक्नोलॉजी द्वारा बनाया गया है।
इसलिए हम नोट्स फॉर मीडिया फीचर की टेस्टिंग कर रहे हैं। कंपनी के मुताबिक जब भी यूजर प्लेटफार्म पर फोटो या वीडियो शेयर करेंगे तो उनकी फोटो और वीडियो पर एक नोट दिखाई देने लगेगा।