कलाई से ही कर सकेंगे चैट और रिप्लाई
वॉट्सऐप ने एप्पल वॉच के लिए अपना नया बीटा ऐप लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स अब अपनी कलाई से ही मैसेज पढ़, जवाब दे और रिएक्शन भेज सकेंगे। इस ऐप के जरिए यूजर्स बिना फोन खोले ही बातचीत जारी रख पाएंगे। नया ऐप के नोटिफिकेशन सिस्टम के साथ बेहतर तरीके से काम करता है और तेज एक्सेस की सुविधा देता है। फिलहाल यह फीचर बीटा वर्जन में जारी किया गया है और जल्द ही सभी यूजर्स तक पहुंचने की उम्मीद है। यह उन लोगों के लिए होगा जो चलते-फिरते रहते हैं और त्वरित मैसेजिंग का अनुभव चाहते हैं।
WhatsApp has launched a new beta app for the Apple Watch, allowing users to read, reply, and send reactions to messages from their wrist. This app allows users to continue conversations without having to open their phone. The new feature works better with the app’s notification system and provides faster access. This feature is currently in beta and is expected to reach all users soon. It will be ideal for those on the go and want a quick messaging experience.







