More creators will now be able to post together

अब ज्यादा क्रिएटर्स कर सकेंगे साथ में पोस्ट

यूट्यूब ने अपने को-पोस्ट फीचर को अब अधिक क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। इस फीचर की मदद से दो क्रिएटर्स एक ही वीडियो या पोस्ट को अपने-अपने चैनल पर साझा कर सकते हैं। इसका उद्देश्य है कंटेंट क्रिएटर्स के बीच सहयोग बढ़ाना और दर्शकों तक एक साथ पहुंच बनाना। पहले यह सुविधा सीमित यूजर्स तक ही थी, लेकिन अब इसे धीरे-धीरे अधिक अकाउंट्स तक पहुंचाया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि इससे व्यूज और एंगेजमेंट दोनों में इजाफा होगा। यह फीचर उनके लिए फायदेमंद होगा जो संयुक्त रूप से वीडियो बनाते हैं या किसी ब्रांड को प्रमोट करते हैं।

YouTube has started making its co-post feature available to more creators. This feature allows two creators to share the same video or post on their respective channels. Its purpose is to increase collaboration between content creators and reach audiences simultaneously. Initially, this feature was limited to a limited number of users, but is now gradually expanding to more accounts. The company claims this will increase both views and engagement. This feature will be beneficial for those who create videos together or promote a brand.




Leave a Reply