कॉमेट एआई वेब ब्राउजर लॉन्च
पेरप्लेक्सिटी ने अब भारत में अपना कॉमेट ब्राउजर लॉन्च किया है। इसमें ओपनएआई का चैटजीपीटी शामिल है। यह ब्राउजर फिलहाल विंडोज और मैकओएस डिवाइस पर उपलब्ध है। कंपनी ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। आईओएस वर्जन के लिए अभी कोई अपडेट नहीं है। कॉमेट गूगल क्रोम और माइक्रोसॉफ्ट एज से अलग है।
Perplexity has now launched its Comet browser in India. It includes OpenAI’s ChatGPT. The browser is currently available on Windows and macOS devices. The company has opened pre-orders for Android users on the Google Play Store. There is no update for the iOS version yet. Comet is different from Google Chrome and Microsoft Edge.