डीजे जैसी प्लेलिस्ट बनाने की सुविधा
स्पॉटिफाई ने ऐप में नए मिक्स फीचर की टेस्टिंग शुरू की है। इससे प्लेलिस्ट में कस्टम ट्रांजिशन जोड़े जा सकते हैं। प्रीमियम यूजर्स को यह फीचर मिलने वाला है। फिलहाल यह फीचर बीटा वर्जन में है। इस फीचर की मदद से ट्रैक्स के बीच में बिना किसी झंझट के ट्रांजिशन बना सकते हैं और फिर उनके फ्लो को एडजस्ट भी कर सकते हैं। यहां तक कि आप वॉल्यूम, इक्यू व इफेक्ट कर्क्स जैसे एडवांस्ड टूल्स से अपने उस मिक्स म्यूजिक ट्रैक और भी बेहतर और यूनिक बना सकते हैं
Spotify has started testing a new mix feature in the app. With this, custom transitions can be added to the playlist. Premium users are going to get this feature. Currently this feature is in beta version. With the help of this feature, you can create transitions between tracks without any hassle and then adjust their flow. You can even make your mix music track even better and unique with advanced tools like volume, EQ and effect curves.