एक बार में ही जीमेल के स्पैम मेल से मिलेगा छुटकारा
अब जीमेल से मेल को एक साथ डिलीट कर सकते हैं। जीमेल में सबसे ऊपर सर्च बॉक्स पर अनसब्सक्राइब सर्च करें। क्रिएट फिल्टर पर क्लिक करके अप्लाई फिल्टर टू मैचिंग कनवर्सेशन पर क्लिक करें। क्रिएट फिल्टर पर टैप करें। लेबल सेलेक्ट करने पर सारे मेल नजर आएंगे। सभी मेल को सेलेक्ट करने डिलीट कर सकते हैं।