📲 Download Our Apps

EMI Calculator

Download EMI Calculator

SOA Games

Download SOA Games

SOA Technology App

Download SOA Technology

BMI Checker

Download BMI Checker

Task Jira

Download Task Jira

Laughing Adda

Download Laughing Adda

📅 हिंदी कैलेंडर ऐप डाउनलोड करें

Download Shubhcalendar App

Holi Best Wishes Sms Status Messages in Hindi | होली की शुभकामनाएं |

निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली।

जिंदगी है हमारी, रंगीली रहे यह
बंदगी है हमारी, कभी न बिगडे ये
प्यार की रंगोली, ए मेरे यार ऐसी हैप्पी होली

रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियों से
भरा हो आपका संसार, यही दुआ है भगवान
से हमारी हर बार.

ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओंका रंग,
सबसे पहले भिजवाया है…!!
“हैप्पी होली”.

प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली..!!

पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,यही है यारों होली का त्यौहार.
हैप्पी होली..!!

अपुन विशिंग यू अ वंडरफुल,
सुपर-डुपर,
ज़बरदस्त,
एक्स्ट्रा-बढिया,
एल्स्ट्रा-स्पेशल,
एकदम मस्त एंड धिनचक,
बोले तो एकदम झकास
“हैप्पी होली”..!!

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको
रंग भरी होली.. !!

रंग बरसे भीगे चुनर वाली,
रंग बरसे, ओ रंग बरसे
भीगे चुनर वाली..
रंग बरसे, अरे रंग बरसे
भीगे चुनर वाली..रे!
अब घर जाओ नहीं तो
जुकाम लग जायेगा
होली के रंग मुझे रंग नहीं पाएंगे, तेरा रंग उतरे तो कोई और रंग चढ़े..!!

खा के गुजिया,
पी के भंग,
लगा के थोडा थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग.
होली मुबारक..!!

चढ़ेंगे जब प्यारे रंग,
एक मेरी दोस्ती का रंग भी चढाना.
लगने लगेंगे तुम्हे सुहाने सारे रंग,
और मेरी दोस्ती का रंग चमकेगा
हरदम तुम्हारे संग.
बोलो सररारारा….
विश यू अ वैरी मस्तिफुल एंड कलरफुल हैप्पी होली..!!

वो गुलाल की ठंडक;
वो शाम की रोनक;
वो लोगों का गाना;
वो गलियों का चमकना;
वो दिन में मस्ती;
वो रंगों की धूम;
होली आगई है होली है होली की शुभकामनाएं..!!

चड़ेंगे जब प्यारे रंग,
एक मेरी दोस्ती का रंग भी चाड़नालगने लगेंगे
तुम्हे सुहाने सारे रंगऔर मेरी दोस्ती का रंगचमेकेगा
हरदम तुम्हारे संगहॅपी होली 2018..!!

आ तुजे भीगा दे ज़रा,
तुजे प्यार के रंग लगा दे जरा,
करीब आये तेरे रंग लगाने,
और किसी बहाने से सीने से लगा ले जरा..!!

आपने दिल का हाल बताना छोड़ दिया,
हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया.
होली से पहले ही आपने सुबह नहाना छोड़ दिया..!!

होली आने वाली है रंगो से नहीं डरे
रंग बदलने वालो से डरे.
हैप्पी होली इन एडंवास..!!

ये जो रंगों का त्यौहार है,
इस दिन ना हुए लाल पिले तो ज़िन्दगी बेकार है,
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना,
जितना पक्का तू मेरा यार है..!!

महोब्बत के रंग तुम पर बरस देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भीगा देंगे आज,
तुम पे बस निशान हमारे ही दिखेंगे,
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज..!!

भीगा के तुजे पानी में,
तेरे साथ भीग जाना है,
हो कर रंगों से रंगीन आज,
अपने गालो से रंग तेरे गालो पे लगाना है..!!

भर लू तुजे बाहोँ में,
तुज पर चढ़ा रंग खुद पे चढ़ा दू,
हो के तेरी आज में सनम,
रंगों की तरहा अपनी दुनिया को रंगीन बना लू..!!

तेरे होंठो को अपने होंठो से लगा लू,
लगा है जो तुज पर रंग खुद पे लगा लू,
रंगों की तरह रंगीन कर दो समां,
ले लू तुजे बाँहों में फिर अपना बना लू..!!

गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार..!!

गुलजार खिले हो परियों के, और मंजिल की तैयारी हो
कपड़ों पर रंग के छींटों से खुशरंग अजब गुलकारी हो..!!

दिलो को मिलाने का मौसम है,
दूरियाँ मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है..!!

होली के रंग बिखरेंगे,
क्योंकि पिया के संग अब हम भी तो भीगेंगे,
होली में इस बार और भी रंग होंगे,
क्योंकि मेरे पिया मेरे संग होंगे..!!

वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार..!!

होली के इस त्यौहार को, समजो मेरे प्यार को,
यह त्यौहार है मेरे सच्चे प्यार का इजहार,
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियो से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवन से हमारी हर बार..!!

ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओंका रंग,
सबसे पहले भिजवाया है..!!
“हेप्पी होली”

थोड़ा सा हरा रंग है थोड़ा सा लाल रंग है
होली खुशियों से भर गई मेरी क्यूंकि तू मेरे संग है
आज मुझसे मत पूछ की इतना खुश क्यूँ हूँ मैं
तू है जो मेरे साथ तो ज़िन्दगी में नई उमंग है..!!

आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग-बेरंगी होली में,
होली का हर पल मुबारक..!!

गों से भी रंगीन ज़िन्दगी है हमारी,
रंगीली रहे ये बन्दगी है हमारी,
कभी न बिगड़े ये प्यार की रंगोली,
ए मेरे यार ऐसी HAPPY HOLI..!!

आप हमारे दिल में रेह्ते है,
इसलिए हम आपकी इतनी कद्र करते है,
कोई हमसे पहले आपको Wish न कर दे,
इसलिए 1 दिन पेहले ही Wish कर रहे है..!!
Happy Holi’

तुम जो साथ हो हर दिन मेरी तो होली है,
सात रंगों से भरी दुनिया मुझे लगती है,
तेरे प्यार के रंग में डूबके मुझको,
हसीं रंग भरी दुनिया की हर शाम लगती है…!!

होली का गुलाल हो,
रंगो की बहार हो,
गुझिया की मिठास हो,
एक बात खास हो,
सब के दिल में प्यार हो,
यही अपना त्यौहार हो..!!
Happy Holi!

आपको और आपके परिवार को होली के पावन
अवसर पर मेरे और मेरे परिवार की तरफ से,
हार्दिक शुभकामनाये!
होली के रंगो की तरह आपकी जिंदगी भी,
खुशियों के रंगो से भरी हो,
मेरी यही कामना है..!!

पड़ोसन” के साथ “होली” खेलते वक्त,
ध्यान रखे वरना,
बगैर रंग डाले पत्नी आपका,
“गाल” “लाल” कर सकती है..!!
“जनहित में जारी” Happy Holi!

होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पुरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत-बहुत,
रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनाये..!!

बाहों में भरकर पूछा था उन्होंने की,
कौन सा रंग लगाऊ तुम्हे,
मैंने भी कह दिया की,
मुझे सिर्फ तुम्हारे होठों का रंग पसंद है..!!

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाये आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली..!!

खुदा करे की इस बार होली ऎसी आए,
बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए,
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से,
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए..!!

जीवन के हर रंग दोस्तों से है,
कोई लाल, कोई नीला, कोई हरा, कोई पीला,
पर जब भी आपको देखते है,
दिल बस यही पूछता है,
यह नया रंग कोनसा है..!!
Happy Holi

ना ज़ुबान से,
ना कार्ड से,
ना गिफ्ट से,
ना पोस्ट से,
ना ईमेल से,
इस बार होली मुबारक हो,
डायरेक्ट,
;+””+.+””+;
+ दिलसे +
“+. .+”
“+”
हैप्पी होली..!!

अपुन विशिंग यू ए वंडरफुल,
सुपर-डुपर, ज़बरदस्त,
एक्स्ट्रा-बढ़िया, एक्स्ट्रा स्पेशल,
एकदम मस्त एंड ढिंकच्याक,
बोले तो एकदम झकास..!!
“हैप्पी होली”

इस बार होली ऎसी मनाऊंगा,
खुद को कर के काला-पिला..
तेरी गली पोहोच जाउंगा,
तू सोचती रेह जायेगी,
और तेरे भाई के सामने तुझे रंग लगा के जाउंगा..!!
Happy Holi..

ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओंका रंग,
सबसे पहले भिजवाया है..!!
HAPPY HOLI

|===(,’,’,’,’,’,’,>~~ ये लो,
होली का गिफ्ट “पिचकारी”
अब मम्मी को तंग मत करना,
ओके..!!
“HAPPY HOLI” In Advance To U & Ur Family.

फ़ालगुन का महीना, वो मस्ती के गीत;
रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल;
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली;
मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली..!!

हर रंग आप पे बरसे,
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे;
रंग दे आपको सब इतना,
की आप रंग छुड़ाने को तरसे
वेरी हैप्पी एंड कलरफुल होली..!!

रंगों का त्यौहार है होली थोड़ी ख़ुशी मना लेना,
हम थोडा दूर है आपसे जरा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना..!!
हैप्पी होली……

पिचकारी की धार हो आप पे,
रंगों की बौछार हो आप पे,
खुश रहें आप और आप का परिवार,
मुबारक हो आप को होली का ये त्यौहार,
हैप्पी होली टू यू एंड युअर फॅमिली..!!

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको
रंग भरी होली ..!!

फूलो ने खिलना छोड़ दिया
तारो ने चमकना छोड़ दिया
होली मे बाकी है अभी 2 दिन. . . .
. . .फिर आपने अभी से क्यूँ नहाना छोड़ दिया..!!

रंगों में मिला के दोस्ती और प्यार,
गले मिल के एक दूजे से यार,
हाथ में लेकर भांग और शराब,
मुबारक हो ये होली का त्यौहार..!!

“लाल” रंग आप के गालो के लिए
“काला” रंग आप के बालो के लिए
“नीला” रंग आप के आँखों के लिए
“पिला” रंग आप के हाथो के लिए
“गुलाबी” रंग आप के सपनो के लिए
“सफ़ेद” रंग आप के मन के लिए
“हरा” रंग आप के जीवन के लिए
होली के इन सात रंगों के साथ
आपकी जिंदगी रंगीन हो…
इसी विश के साथ…
हैप्पी होली 2020 ..!!

पूनम का चाँद रंगों की डोली,
चाँद से उस की चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली,
मुबारक हो आप सब को खुशियों से भरी “होली”..!!
हैप्पी होली!

Pyar Ke Rang Se Bharo Pichkari,
Sneh Ke Rang Se Rang Do Duniya Sari,
Ye Rang Na Jane Koi Jaat Na Koi Boli,
Aapko Advance Me Happy Holi.

Rango Ke Tyohar Mein Sabhi Rango Ki Ho Bharmar,
Dher Saari Khushiyon Se Bhara Ho Aapka Sansar,
Yahi Dua Hai Bhagwan Se Hamari Har Bar,
Holi Mubarak Ho Mere Yaar!




Leave a Reply

AI Spiritual Tools & Interactive Experiences

Explore powerful AI-driven tools for daily guidance, spirituality, fun quizzes, and self-discovery.

Today’s Quote

Get inspiring daily quotes powered by AI to motivate and guide your day.

Explore Now

AI Tarot Card Reader

Reveal insights about your future, love, and career with AI tarot readings.

Read Tarot

Love Match Calculator

Check compatibility and love predictions using AI-based analysis.

Check Match

Fortune Cookie

Open an AI fortune cookie and receive wisdom, luck, and fun messages.

Open Cookie

Quiz Categories

Engage with knowledge-based and fun quizzes across multiple categories.

Start Quiz

Panchang Calendar

View daily Panchang, auspicious timings, tithi, nakshatra, and festivals.

View Panchang

Online Numerology

Discover your destiny number, life path, and numerology predictions.

Calculate Now

Spiritual Feeds

Stay connected with spiritual thoughts, mantras, and divine content.

View Feeds

Quiz Hub

Attempt trending quizzes on GK, spirituality, festivals, and more.

Explore Quizzes