ह्यूमेन का एआई पिन मार्च से मिलने लगेगा
ह्यूमेन का एआई पिन मार्च से मिलने लगेगा। इसमें वॉयस और लेजर इंक टेक्नोलॉजी की मदद से कम्युनिकेशन भी किया जा सकेगा। एआई पिन एआई से लैस है। इस छोटे से गैजेट को शरीर पर -कहीं भी पहना जा सकता है। एआई पिन में स्क्रीन नहीं होती है। यह एआई चैटबॉट के माध्यम से कोई भी जानकारी आसानी से किसी भी प्रकार की सतह पर लिखित में दिखा सकता है।