मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप एक फीचर पर काम कर रही है कोमा जिसमें यूजर अपने गायब हुए संदेश को फिर से प्राप्त कर सकेंगे। इंस्टेंट मैसेजिंग एप ने बीटा यूजर के लिए कैप्ट मैसेज फीचर लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले माह व्हाट्सएप ने फ्यूचर की घोषणा की थी। अब लांच करने की तैयारी है। इसे जारी करने के बाद यूजर डिसअपीयरिंग फीचर से चैटिंग मैसेज को निश्चित समय तक सेव कर सकेंगे। यह भी तय कर सकेंगे कि मैसेज कितने समय के बाद डिलीट या गायब हो जाएंगे।
व्हाट्सएप में मिलेगा केप्ट मैसेज फीचर
February 24, 2023 in Technology