Paid storage plans are now available on Snapchat.

स्नैपचैट पर अब पेड स्टोरेज प्लान मिलेगा

स्नैपचैट अब अपनी मेमोरीज सुविधा में बदलाव करने जा रहा है। पहले इसमें अनलिमिटेड स्टोरेज मिलता था, यानी आप जितने चाहो स्नैप्स सेव कर सकते थे। अब यूजर्स को सिर्फ 5जीबी तक मुफ्त स्टोरेज मिलेगा। अगर कोई इससे ज्यादा डेटा रखना चाहेगा, तो उसे नए पेड स्टोरेज प्लान लेने होंगे। ऐसे में कंपनी अब पैसे कमाने के नए तरीके भी इस्तेमाल कर रही है।

Snapchat is making changes to its Memories feature. Previously, it offered unlimited storage, allowing you to save as many snaps as you wanted. Now, users will only receive up to 5GB of free storage. Those who wish to store more data will have to purchase new paid storage plans. Consequently, the company is also exploring new ways to generate revenue.




Leave a Reply