गूगल मैसेज में तस्वीरें एडिट करने का फीचर
गूगल ने मैसेज ऐप में नया रीमिक्स फीचर पेश किया है। अब चैट में सीधे तस्वीरों को एडिट कर सकते हैं। यह नैनो बनाना एआई मॉडल द्वारा संचालित है और पिक्सल 6 व नए डिवाइसों पर उपलब्ध है। यूजर्स किसी भी फोटो पर लंबा प्रेस करके रीमिक्स बटन दबा सकते हैं और बदलाव कर सकते हैं, जैसे मिनी फिगर ‘जोड़ना। अभी यूएस, यूके, भारत, ऑस्ट्रेलिया के लिए रोलआउट हुआ है।
Google has introduced a new Remix feature in the Messages app. You can now edit photos directly in chat. It’s powered by the Nano Banana AI model and is available on Pixel 6 and newer devices. Users can long-press on any photo to tap the Remix button and make changes, such as adding a mini figure. Currently, the rollout has begun in the US, UK, India, and Australia.







