Pots were made from human bones five thousand years ago.

पांच हजार साल पहले इंसानी हड्डियों से बनाए जाते थे बर्तन

बीजिंग, एजेंसी। वैज्ञानिकों ने चीन में पांच हजार साल पुरानी इंसानी हड्डियां खोजी हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होती है। इन हड्डियों से उस समय के लोग खोपड़ी के कप और मुखौटे बनाया करते थे।

ये खोज जापान के निगाता हेल्थ एंड

वेलफेयर यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने की है। इस खोज का नेतृत्व जैविक मानवविज्ञानी जुनमेई सवादा ने बताया कि खोपड़ियों को औजारों से काटा, घिसा गया था। ये हड्डियां मिट्टी के बर्तनों और जानवरों के अवशेषों के साथ मिलीं

Beijing, China. Scientists have discovered astonishing, five thousand-year-old human bones in China. People of that time used these bones to make skull cups and masks.

This discovery was made by scientists from Niigata Health and Welfare University in Japan. Biological anthropologist Junmei Sawada, who led the study, said the skulls were cut and abraded with tools. These bones were found alongside pottery and animal remains.




Leave a Reply