Questions will surely arise about the security system.
November 13, 2025 in Commentator
सवाल सुरक्षा व्यवस्था पर जरूर उठेंगे
भारत की यह विडंबना ही है। यहां पता नहीं चलता कि कब, कौन और कहां काल का शिकार बन जाए। अति-सुरक्षित कहे जाने वाले क्षेत्र में भी यदि विस्फोट की घटना हो जाए, तो समझा जा सकता है कि स्थिति क्या है? देश की राजधानी और दिलवालों की नगरी कही जाने वाली दिल्ली के एक महत्वपूर्ण इलाके में कार विस्फोट हुआ, जिसने जान-माल की बड़ी हानि पहुंचाई। यह घटना ऐतिहासिक लाल किले के ठीक बगल में हुई है और जो तस्वीरें सामने आई हैं, वे दिल दहला रही हैं। सवाल यह है कि राजधानी दिल्ली की सख्त और चौकस सुरक्षा-व्यवस्था में दहशतगदों ने सेंध कैसे लगा दी ? क्या यह हमारी खुफिया एजेंसियों की नाकामी का नतीजा है? अगर यह विस्फोटक से किया गया हमला है, तो राष्ट्रीय राजधानी में इसे कैसे लाया गया ? निस्संदेह, इस मामले की जांच-पड़ताल से पूरी हकीकत सामने आ जाएगी, लेकिन यह समझना होगा कि जिन निर्दोषों की जान ऐसे हादसों में चली जाती है, उसकी भरपायी महज मुआवजे से नहीं हो सकती। अगर घटनाएं घट रही हैं, तो सवाल सुरक्षा व्यवस्था पर हो उठेंगे। अब खबर यह भी है कि दिल्ली धमाके के तार फरीदाबाद विस्फोटक बरामदगी और पुलवामा हमले से भी जुड़े हो सकते हैं। अगर यह सच हो, तो पहले क्यों नहीं इसका पता लगाया जा सका और समय रहते इसको निष्क्रिय किया जा सका? खैर, यह हादसा दर्दनाक है और समय का तकाजा है कि जो भी दोषी हैं, उनको तत्काल सजा दी जाए, ताकि भविष्य में भारत का कोई भी दुश्मन आंख उठाकर देखने की हिमाकत न कर सके।
हर्षवर्द्धन कुमार, टिप्पणीकार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की भीड़-भाड़ वाली जगह पर एक कार में विस्फोट हुआ और कई लोगों की जान चली गई। कई घायल भी हुए हैं। निश्चय ही, यह कोई पहली घटना नहीं है, जो सुरक्षित क्षेत्र में हुई है। इससे पहले भी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व खुफिया बलों को चकमा देकर आतंकी अपनी मंशा में सफल होते रहे हैं। मगर इस बार सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि माना यही जाता है कि देश मजबूत हाथों में है। क्या सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए उचित कदम नहीं उठाए गए ? आखिर भारतीय सुरक्षा तंत्र में कहां खामी थी ? क्या भारतीय खुफिया एजेंसियों में कोई कमी थी ? क्योंकि सरकार इसके लिए उचित रणनीति नहीं बना पा रही? इन सभी सवालों के जवाब हमें ढूंढ़ने होंगे। इसके साथ ही सुरक्षा के कुछ अतिरिक्त प्रयास भी करने होंगे।
राजेश कुमार चौहान, टिप्पणीकार
This is the irony of India. We never know when, who, and where will fall victim to death. Even if an explosion occurs in a highly secure area, one can understand the current situation. A car bomb exploded in a key area of Delhi, the capital of the country and known as the city of the kind-hearted, causing significant loss of life and property. This incident occurred right next to the historic Red Fort, and the images that have emerged are horrifying. The question is: how did terrorists breach the strict and vigilant security system of the capital? Is this the result of the failure of our intelligence agencies? If this was an explosive attack, how was it brought into the national capital? Undoubtedly, an investigation will reveal the full truth, but it must be understood that the innocent lives lost in such incidents cannot be compensated by mere compensation. If such incidents are occurring, questions will be raised about the security system. Now, there is also news that the Delhi blast may be linked to the Faridabad explosives recovery and the Pulwama attack. If this is true, why wasn’t it detected earlier and defused in time? Well, this incident is tragic, and the time demands that those responsible be punished immediately, so that no enemy of India dares to dare to dare to look at us in the future.
Harshvardhan Kumar, Commentator
A car bomb exploded in a crowded area of the national capital, Delhi, killing several people. Many were also injured. This is certainly not the first incident to occur in a secure zone. Previously, terrorists have successfully achieved their goals by evading security and intelligence forces in sensitive areas. But this time, questions are being raised because it is believed that the country is in strong hands. Were appropriate steps not taken to strengthen the security system? Where was the flaw in the Indian security system? Was there a shortcoming in Indian intelligence agencies? Because the government is unable to formulate a proper strategy? We must find answers to all these questions. We must also make additional security efforts.
Rajesh Kumar Chauhan, Commentator
Questions will surely arise about the security system.
Questions will surely arise about the security system.
November 13, 2025 in Commentator
सवाल सुरक्षा व्यवस्था पर जरूर उठेंगे
भारत की यह विडंबना ही है। यहां पता नहीं चलता कि कब, कौन और कहां काल का शिकार बन जाए। अति-सुरक्षित कहे जाने वाले क्षेत्र में भी यदि विस्फोट की घटना हो जाए, तो समझा जा सकता है कि स्थिति क्या है? देश की राजधानी और दिलवालों की नगरी कही जाने वाली दिल्ली के एक महत्वपूर्ण इलाके में कार विस्फोट हुआ, जिसने जान-माल की बड़ी हानि पहुंचाई। यह घटना ऐतिहासिक लाल किले के ठीक बगल में हुई है और जो तस्वीरें सामने आई हैं, वे दिल दहला रही हैं। सवाल यह है कि राजधानी दिल्ली की सख्त और चौकस सुरक्षा-व्यवस्था में दहशतगदों ने सेंध कैसे लगा दी ? क्या यह हमारी खुफिया एजेंसियों की नाकामी का नतीजा है? अगर यह विस्फोटक से किया गया हमला है, तो राष्ट्रीय राजधानी में इसे कैसे लाया गया ? निस्संदेह, इस मामले की जांच-पड़ताल से पूरी हकीकत सामने आ जाएगी, लेकिन यह समझना होगा कि जिन निर्दोषों की जान ऐसे हादसों में चली जाती है, उसकी भरपायी महज मुआवजे से नहीं हो सकती। अगर घटनाएं घट रही हैं, तो सवाल सुरक्षा व्यवस्था पर हो उठेंगे। अब खबर यह भी है कि दिल्ली धमाके के तार फरीदाबाद विस्फोटक बरामदगी और पुलवामा हमले से भी जुड़े हो सकते हैं। अगर यह सच हो, तो पहले क्यों नहीं इसका पता लगाया जा सका और समय रहते इसको निष्क्रिय किया जा सका? खैर, यह हादसा दर्दनाक है और समय का तकाजा है कि जो भी दोषी हैं, उनको तत्काल सजा दी जाए, ताकि भविष्य में भारत का कोई भी दुश्मन आंख उठाकर देखने की हिमाकत न कर सके।
हर्षवर्द्धन कुमार, टिप्पणीकार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की भीड़-भाड़ वाली जगह पर एक कार में विस्फोट हुआ और कई लोगों की जान चली गई। कई घायल भी हुए हैं। निश्चय ही, यह कोई पहली घटना नहीं है, जो सुरक्षित क्षेत्र में हुई है। इससे पहले भी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व खुफिया बलों को चकमा देकर आतंकी अपनी मंशा में सफल होते रहे हैं। मगर इस बार सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि माना यही जाता है कि देश मजबूत हाथों में है। क्या सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए उचित कदम नहीं उठाए गए ? आखिर भारतीय सुरक्षा तंत्र में कहां खामी थी ? क्या भारतीय खुफिया एजेंसियों में कोई कमी थी ? क्योंकि सरकार इसके लिए उचित रणनीति नहीं बना पा रही? इन सभी सवालों के जवाब हमें ढूंढ़ने होंगे। इसके साथ ही सुरक्षा के कुछ अतिरिक्त प्रयास भी करने होंगे।
राजेश कुमार चौहान, टिप्पणीकार
This is the irony of India. We never know when, who, and where will fall victim to death. Even if an explosion occurs in a highly secure area, one can understand the current situation. A car bomb exploded in a key area of Delhi, the capital of the country and known as the city of the kind-hearted, causing significant loss of life and property. This incident occurred right next to the historic Red Fort, and the images that have emerged are horrifying. The question is: how did terrorists breach the strict and vigilant security system of the capital? Is this the result of the failure of our intelligence agencies? If this was an explosive attack, how was it brought into the national capital? Undoubtedly, an investigation will reveal the full truth, but it must be understood that the innocent lives lost in such incidents cannot be compensated by mere compensation. If such incidents are occurring, questions will be raised about the security system. Now, there is also news that the Delhi blast may be linked to the Faridabad explosives recovery and the Pulwama attack. If this is true, why wasn’t it detected earlier and defused in time? Well, this incident is tragic, and the time demands that those responsible be punished immediately, so that no enemy of India dares to dare to dare to look at us in the future.
Harshvardhan Kumar, Commentator
A car bomb exploded in a crowded area of the national capital, Delhi, killing several people. Many were also injured. This is certainly not the first incident to occur in a secure zone. Previously, terrorists have successfully achieved their goals by evading security and intelligence forces in sensitive areas. But this time, questions are being raised because it is believed that the country is in strong hands. Were appropriate steps not taken to strengthen the security system? Where was the flaw in the Indian security system? Was there a shortcoming in Indian intelligence agencies? Because the government is unable to formulate a proper strategy? We must find answers to all these questions. We must also make additional security efforts.
Rajesh Kumar Chauhan, Commentator
aditya singh
Previous Post
Have faith like Prahlad.Next Post
Such terrorism will continue to test us.