Searching content will become even easier

कंटेंट सर्च करना होगा और भी आसान

रिलायंस की 48वीं वार्षिक आम बैठक में जियो ने टेक्नोलॉजी की नई वॉयस असिस्टेंट रिया और वॉयस प्रिंट फीचर पेश किया। इनकी मदद से यूजर्स अब कंटेंट खोजने और देखने का अनुभव पहले से कहीं आसान पाएंगे। यूजर्स अब केवल वॉयस कमांड देकर कंटेंट खोज सकेंगे। यह टूल बेहद तेज और सरल तरीके से परिणाम दिखाता है, जिससे यूजर्स का समय बचेगा। कंपनी ने वॉयस प्रिंट फीचर भी पेश किया है, जो खासतौर पर खेल और मनोरंजन प्रेमियों के लिए है। यह फीचर यूजर्स को अपनी पसंदीदा भारतीय भाषा में कंटेंट देखने का विकल्प देता है।

At Reliance’s 48th Annual General Meeting, Jio introduced technology’s new voice assistant Riya and voice print feature. With their help, users will now find the experience of searching and watching content easier than ever before. Users will now be able to search content by just giving voice commands. This tool shows results in a very fast and simple way, which will save users’ time. The company has also introduced a voice print feature, which is especially for sports and entertainment lovers. This feature gives users the option to watch content in their favorite Indian language.




Leave a Reply