Smart Chip feature will be available in Google Docs.

गूगल डॉक्स में स्मार्ट चिप फीचर मिलेगा।

गूगल ने डॉक्स ऐप को सुविधाजनक बनाने के लिए नया फीचर जोड़ा है, जिसका नाम स्मार्ट चिप है। इस सुविधा के आने से अब यूजर प्लेटफॉर्म पर थर्ड-पार्टी ऐप के डाटा को देख सकेंगे। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल स्मार्ट चिप्स फीचर की घोषणा की थी। हालांकि, अब इसे सभी के लिए जारी करना शुरू कर दिया है। गूगल के आधिकारिक पोस्ट के मुताबिक, स्मार्ट चिप्स फीचर के लिए कंपनी ने एटलाजिन, फीग्मा समेत कई थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म से हाथ मिलाया है। यूजर इस सुविधा के जरिए गूगल डॉक्स में थर्ड पार्टी डाटा को देखने के साथ स्टोर कर सकते हैं।

कंपनी का कहना है कि इस फीचर के आने से यूजर्स को एक जगह सारा डाटा मिलेगा, जिससे वह तेजी से अपने काम निपटा सकेंगे और उन्हें डाटा देखने के लिए अलग-अलग ऐप में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।




Leave a Reply